IPL 2025: भारत का त्यौहार “आईपीएल 2025” शुरू हो चुका है और इस लीग में दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी इस लीग में खेलते है और अपने प्रदर्शन से सभी को अपना दीवाना बनाते है। लेकिन पिछले कुछ सालों में भारतीय खिलाड़ियों ने भी अपने टैलेंट का लोहा दुनिया भर को मनवाया है। जिसके चलते अब टीमें 4 विदेशी खिलाड़ियों की जगह पर 2 या 3 खिलाड़ियों के साथ खेलती है।
आईपीएल में कई ऐसे खिलाड़ी है जिनको टीमें खरीद तो लेती है लेकिन उनको टीम में खेलने का मौका नहीं मिलता है। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर कई सालों तक चेन्नई की टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें टीम में खेलने का मौका नहीं मिलता था, वो ही नहीं बल्कि कई ऐसे खिलाड़ी है जिनको इस आईपीएल सिर्फ बेंच में ही बैठे रह सकते है।
IPL 2025 में बेंच पर ही बैठे रह सकते हैं ये खिलाड़ी
नुवान तुषारा– श्रीलंका के उभरते हुए तेज गेंदबाज नुवान तुषारा को इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने खरीदा था, लेकिन अभी तक बैंगलोर की टीम 8 मैच खेल खेल चुकी है लेकिन उनको टीम में मौका नहीं मिला है और उनकी टीम इस बार अच्छा प्रदर्शन कर रही है जिसको देखकर उनको मौका मिलने की संभावना कम ही है। बैंगलोर की टीम में कई अच्छे तेज गेंदबाज है जिसके चलते उनको खेलना का मौका नहीं मिल सकता है।
लुंगी एंगिडी– साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी को इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा था। उन्हें बैंगलोर ने जोश हेजलवुड के बैकअप के रूप में खरीदा गया था लेकिन जिस तरह से हेजलवुड की फॉर्म और फिटनेस चल रही है उसको देखते हुए उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना काफी मुश्किल है। बैंगलोर का गेंदबाजी लाइनअप इस साल काफी सेटल लग रहा है जिसकी वजह से भी उनको मौका नहीं मिल रहा है।
एरोन हार्डी– ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर एरोन हार्डी को इस बार पंजाब किंग ने उन्हीं के देश के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस के बैकअप के लिए खरीदा था। लेकिन अभी तक मार्कस स्टोइनिस का प्रदर्शन वैसा नहीं रहा है जिसके लिए वो जाने जाते थे उसके बाद भी उन्होंने कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किए है लेकिन वो अभी तक अपने बेस्ट में नहीं है। श्रेयस अय्यर जिस तरह के कप्तान है वो स्टोइनिस के ऊपर काफी भरोसा दिखाते है इसलिए एरोन हार्डी का खेलना मुश्किल है.