Indian Player

Indian player: भारतीय टीम अपने मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 जीत के साथ बराबरी पर हैं। सीरीज का अगला मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाएगा। जिसमें भारत को वापसी करनी होगी।

इसी बीच एक अफवाह तेजी वायरल हो रही है कि साल 2025 की शुरुआत भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर से हो सकती है। अगले साल इस सीरीज के खत्म होते ही टीम के कोई 3 दिग्गज खिलाड़ी क्रिकेट करियर को अलविदा कह सकते हैं। इस आर्टिकल में आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-

इन खिलाड़ियों के युग का होगा अंत?

Indian player

बता दें भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है, जिसमें कई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। जिस कारण वह अगले साल की शुरुआत में क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। ऐसी अफवाहें आ रही हैं कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और चेतेश्वर पुजारा अगले साल संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

बढ़ती उम्र में घटा रोहित-अश्विन का जलवा

बता दें भारतीय टीम के कप्तान और ऑफ स्पिनर रविचंद्र अश्विन अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। दोनों ही खिलाड़ी बहुत जल्द अपने करियर का अंत कर सकते हैं। बता दें 37 वर्षीय रोहित और 38 वर्षीय रविचंद्रन अश्विन के फिटनेस और प्रदर्शन को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। दोनों खिलाड़ी पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं।

अगर रोहित की बात करें तो उनकी पिछली 10 टेस्ट पारियों में 13.30 का शर्मनाक औसत रहा है। वह पिछली कुछ पारियों से लगातार फ्लॉप चल रहे हैं वहीं अगर अश्विन की बात करें तो वह कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं और उनकी फिटनेस पर भी सवाल उठ रहे हैं।

चेतेश्वर को नहीं मिल रहा टीम में वापसी का मौका

बता दें भारतीय टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा लगभग एक साल से टीम इंडिया से बाहर हैं उन्हें टीम में वापसी का मौका नहीं मिल रहा है। जिस कारण वह संन्यास का फैसला ले सकते हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी मौका नहीं दिया गया, जिस कारण वह बेहद निराश हैं।

यह भी पढ़ें: ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, 2 अहम भारतीय खिलाड़ी चोटिल, दोनों का ब्रिस्बेन टेस्ट खेलना लगभग नामुमकिन