IND vs ENG

IND vs ENG: भारत को 6 फरवरी से इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज के लिए भिड़ना है। इस सीरीज के लिए टीम के पास एक महीने से कम का समय है। जिस कारण अब BCCI खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टीम में मौका देगी। अगले महीने से खेले जाने वाली इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों को उनकी खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर किया जा सकता है।

हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने टीम का ऐलान नहीं किया है लेकिन जल्द ही इसके लिए टीम का ऐलान हो सकता है। रिपोर्ट्स आ रही है कि सीरीज से पहले टीम के इन स्टार खिलाड़ियों को उनकी खराब फॉर्म के कारण इंग्लैंड सीरीज में टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

खराब फॉर्म के कारण IND vs ENG से बाहर हो सकते हैं ये 3 खिलाड़ी

केएल राहुल

KL Rahul

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल मौजूदा समय में अपने बल्ले से संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। उनके हालिया प्रदर्शन की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में राहुल बिलकुल नाकाम दिखाई दिए। खराब फॉर्म के बाद भी उन्हें लगातार टीम में मौका दिया जा रहा है लेकिन उसके बाद भी राहुल कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं।

अगर वनडे फॉर्मट की बात की जाए तो पिछले साल के श्रीलंका वनडे सीरीज में केएल राहुल ने मैनेजमेंट को निराश किया था। बता दें उस सीरीज की 2 मैच में राहुल ने 31 और शून्य पर आउट हुए थे। जिसके बाद उन्हें तीसरे मैच में प्लेइंग से बाहर कर दिया गया था। साथ ही वह इस समय आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं अगर वह फॉर्म में वापसी नहीं करते हैं तो उन्हें इंग्लैंड सीरीज के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

शुभमन गिल

Shubman Gill

भारतीय टीम के लोकप्रिय बल्लेबाज शुभमन गिल के भी इंग्लैंड सीरीज से बाहर होने की खबर आ रही है। कहा जा रहा है कि उनकी खराब फॉर्म के कारण मैनेजमेंट उन्हें इस सीरीज ड्रॉप करने का फैसला कर सकती है। गिल की मौजूदा फॉर्म की बात की जाए तो वह गेंदबाजों के सामने रन के लिए संघर्ष करते साफ दिख रहे हैं। एक समय में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के जाने-जाने वाले गिल को अब उनकी खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर करने की बात कही जा रही है।

शुभमन गिल का टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म की बात की जाए तो वह ऑस्ट्रेलिया में बिलकुल फॉल्प रहे। बता दें गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की 5 पारियों में महज 93 रन बनाए हैं। इसके अलावा गिल अपने आखिरी वनडे मैच में भी गेंदबाजों के आगे बेचारे नजर आ रहे थे। वह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में केवल 35 और 6 रन बनाकर आउट हो गए थे।

मोहम्मद सिराज

Mohammed Siraj

गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी इंग्लैंड सीरीज से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। रिपोर्ट्स आ रही है कि इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतने वाली टीम ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जा सकती है। इसलिए इस सीरीज के लिए मैनेजमें उन खिलाड़ियों को ही टीम में मौका देंगी जो फॉर्म में हो और सीरीज में अपनी उपस्थिती दर्ज करा सकें।

लेकिन सिराज पिछले कुछ समय से सीरीज में अपनी उपस्थिती दर्ज नहीं करा पा रहे हैं। वह लगातार विकेट निकालने में नाकाम हो रहे हैं और टीम के लिए काफ मेहंगे साबित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: शेट्टी की बेटी से तलाक ले रहा ये दिग्गज भारतीय क्रिकेटर, दोनों में हुई अनबन, सोशल मीडिया पर भी किया अनफॉलो