कई लोग दाढ़ी को मैस्क्युलिनिटी से जोड़ देते हैं। लोगों को लगता है कि जिन लड़कों की या आदमियों की दाढ़ी आती है वही हैंडसम लगते हैं। हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं है। बिना दाढ़ी वाले लड़के भी बड़े से बड़े बॉलीवुड स्टार्स को मात दे देते हैं। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको 3 ऐसे ही इंडियन प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि बिना दाढ़ी भी बवाल लगते हैं।
बिना दाढ़ी भी कई बॉलीवुड
अभिनेताओं को देते हैं मात
शुभमन गिल (Shubman Gill)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार युवा बल्लेबाजों में शुमार शुभमन गिल की दाढ़ी नहीं है। मगर वह फिर भी इस समय भारत के सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले क्रिकेटर्स में शुमार हैं। गिल फैन फॉलोविंग के मामले में कई बड़े से बड़े क्रिकेटर्स को मात देते हैं। उनके पीछे लड़कियां दीवानी हैं। गिल न सिर्फ अपने बल्लेबाजी के वजह से बल्कि लुक्स की वजह से भी हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं। शुभमन गिल कई बॉलीवुड स्टार्स को लुक्स में पीछे छोड़ चुके हैं।
शुभमन गिल ने साल 2017 में प्रोफेशनल क्रिकेट में कदम रखा था और उन्हें 2019 में इंडियन टीम की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला। तब से लेकर अब तक वह भारतीय टीम के लिए कुल 108 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 5246 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 208 का है। उनके बल्ले से 14 शतक और 25 अर्धशतक निकले हैं।
ईशान किशन (Ishan Kishan)

इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में शुमार ईशान किशन भी बिना दाढ़ी के ही कहर ढाते हैं। ईशान की गिनती उन चुनिंदा क्रिकेटर्स में की जाती है, जिनके पीछे लड़कियों की लम्बी लाइन लगी हुई है। ईशान की उम्र इस समय 26 साल है लेकिन वह इससे भी और अधिक यंग नजर आते हैं।
ईशान किशन ने इस साल 2014 में ही प्रोफेशनल क्रिकेट में कदम रख दिया था। हालांकि उन्हें साल 2021 में भारतीय टीम की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला। इंडियन टीम की ओर से उन्हें 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 मैचों में शिरकत करने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने कुल 1807 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक ऐतिहासिक दोहरा शतक भी देखने को मिला।
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)

इस लिस्ट के अगले खिलाड़ी 24 साल के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा हैं। अभिषेक की इस समय दाढ़ी नहीं है, लेकिन वह इस समय भारत के सबसे हैंडसम क्रिकेटर्स में गिने जाते हैं। कुछ ही समय में अभिषेक शर्मा ने अपनी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा कर ली है।
अभिषेक ने साल 2017 में प्रोफेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। हालांकि उन्होंने इंटरनेशनल डेब्यू साल 2024 में किया। उसके बाद से ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट में छाए हुए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक उन्होंने कुल 17 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनकी 16 पारियों में उन्होंने 33 की औसत और 193 की स्ट्राइक रेट से 535 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक जड़ा है। उनका बेस्ट स्कोर 135 रनों का है, जो कि किसी भी इंडियन खिलाड़ी द्वारा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या की 7 साल बाद टेस्ट में वापसी, इंग्लैंड दौरे पर इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस