भारत-बांग्लादेश टेस्ट श्रृंखला में 'प्लेयर ऑफ़ द सीरीज' का अवार्ड जीत सकते हैं ये 3 भारतीय क्रिकेटर, कोहली-रोहित का नाम शामिल नहीं 1

बांग्लादेश: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज इसी महीने यानी 19 सितम्बर से खेली जानी है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (WTC 2023-25) पर नजर डालें तो फाइनल में पहुँचने के लिए भारत के लिए ये श्रृंखला बहुत ही अहम होने वाली है.

ये सीरीज भारत में खेली जानी है और ऐसे में इस श्रृंखला में 3 खिलाड़ी हैं जो प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने का सबसे मजबूत दावा करते हैं. हालाँकि, इन तीन प्लेयर्स में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम शामिल नहीं है.

Advertisment
Advertisment

यह 3 खिलाड़ी बन सकते हैं प्लेयर ऑफ द सीरीज

रविंद्र जडेजा

भारत-बांग्लादेश टेस्ट श्रृंखला में 'प्लेयर ऑफ़ द सीरीज' का अवार्ड जीत सकते हैं ये 3 भारतीय क्रिकेटर, कोहली-रोहित का नाम शामिल नहीं 2

भारत के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा उन तीन प्लेयर्स में शामिल हैं, जो बांग्लादेश के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने का दम रखते हैं. जडेजा गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हैं और इसी वजह से इस बात की प्रबल सम्भावना है कि वे इस अवॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं.

दरअसल, भारत में स्पिन को मदद करने वाली पिच बनाई जा सकती है और ऐसे में बल्लेबाजों के लिए बहुत ही मुश्किल हो जाएगा। इसी वजह से जडेजा गेंद के साथ बहुत ही प्रभावशाली साबित हो सकते हैं और वे प्लेयर ऑफ द सीरीज बन सकते हैं.

अक्षर पटेल

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं, जो प्लेयर ऑफ द सीरीज बन सकते हैं. अक्षर ने भारत में टेस्ट मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और रैंक टर्नर पिचों पर वे और भी अधिक घातक साबित हो जाते हैं.

Advertisment
Advertisment

ऐसे में वे प्लेयर ऑफ द सीरीज बन सकते हैं. अक्षर गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी अपना योगदान दे सकते हैं और उन्होंने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ऐसे में इस अवार्ड को जीतने के लिए प्रबल दावेदार हैं.

रविचंद्रन अश्विन

भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पिछले कई सालों से टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सबसे बड़े मैच विनर के रूप में साबित हुए हैं. अश्विन अपनी शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी अहम योगदान देते रहे हैं.

ऐसे में उनका नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. दिग्गज गेंदबाज बेहतरीन गेंदबाजी कर सकते हैं और इसके साथ ही वे बल्लेबाजी में भी रन बना सकते हैं, जिसकी वजह से वे भी प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…. 39 चौके 9 छक्के, हेनरिच क्लासेन ने रचा इतिहास, 240 बॉल का सामना करते हुए मचा डाली तबाही