Indian Crickters Early Marriage: भारतीय खिलाड़ियों की जिंदगी काफी लाइमलाइट में रहती है। फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में आजकल हर छोटी-बड़ी चीजें जानना चाहते हैं। सोशल मीडिया के दौर पर खिलाड़ियों केलिए भी कुछ भी निजी जानकारी छुपा पाना आसान नहीं होता है। फैंस को कहीं न कहीं से पता ही चल जाता है कि कौन सा क्रिकेटर किसे डेट कर रहा है या फिर किसकी शादी होने वाली है।
कई बार भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी खुद ही अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर देते हैं। हालांकि, शुरुआत में वो फैंस और मीडिया से बचते नजर आते हैं लेकिन कभी-कभी उनकी जानकारी लीक हो जाती है। क्रिकेटर्स की लाइफ में भी डेटिंग करना आम बात है। जैसे कि हार्दिक पांड्या का ही नाम लिया जाए तो वह अब शादी के बाद सोशल मीडिया में आई जानकारी के अनुसार एक मॉडल को डेट कर रहे हैं। वहीं टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का नाम भी सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा से जुड़ता रहता है।
हालांकि, ये खिलाड़ी खुलकर अपने रिश्ते के बारे में कुछ नहीं बोलते नजर आए हैं। एक तरफ मौजूदा सितारे शादी के बंधन में जल्दी नहीं बंधना चाहते, वहीं 3 ऐसे स्टार इंडियन क्रिकेटर हैं जिन्होंने महज 22 साल या उससे कम उम्र में ही शादी कर ली। इसमें कई बड़े नाम शामिल हैं। इन खिलाड़ियों को पहले प्यार हुआ और फिर इन्होंने अपने रिश्ते को शादी की मंजिल तक पहुंचा दिया।
इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने 22 से भी कम उम्र में की शादी
1. सचिन तेंदुलकर
भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर की लव स्टोरी काफी फेमस है, जिसके बारे में काफी सारे लोगों को पता भी होगा। इस दिग्गज को बेहद कम उम्र में ही अपने से 6 साल बड़ी लड़की से प्यार हो गया था और फिर दोनों ने शादी भी की और आज सुखी जीवन जी रहे हैं। जी हां, सचिन ने अपनी पत्नी अंजलि को सबसे पहले एयरपोर्ट पर स्पॉट किया था, जब यह बल्लेबाज अपने पहले इंग्लैंड दौरे से वापस लौट रहा था सचिन ने अंजलि को एयरपोर्ट पर देखा, जो अपनी मां को रिसीव करने आई थीं।
अंजलि की दोस्त ने सचिन को पहचान लिया और कहा कि इसने ही इंग्लैंड में शतक बनाया है। इसके बाद, सचिन का ऑटोग्राफ लेने के लिए अंजलि उनके पीछे दौड़ी। हालांकि, सचिन अपने परिवार के साथ कार में बैठकर चले गए। बाद में इनकी फ़ोन पर बातचीत हुई फिर इनकी मुलाकात हुई। बाद में इन्हें प्यार हो गया और इन दोनों ने 24 मई 1995 को शादी कर ली। तब सचिन एक महीने पहले ही 22 साल के हुए थे।
2. दिनेश कार्तिक
भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की शादी भी काफी कम उम्र में हो गई थी। कार्तिक की दो शादी हुई हैं। उन्हें अपनी पहली पत्नी निकिता वंजारा से धोखा मिला था, जिन्होंने बाद में कार्तिक के घरेलू टीम के साथी मुरली विजय से शादी कर ली थी। जब कार्तिक ने अपनी बचपन की दोस्त निकिता से 2007 में शादी की थी, तब स्टार खिलाड़ी की उम्र सिर्फ 21 साल थी।
3. कपिल देव
#FromTheArchives: India’s former captain and champion all-rounder, Kapil Dev with his wife Romi at home, during his younger days.#cricket #kapildevthelegend #kapildev #cricketarchives #cricketthrowback #indiancricketteam🇮🇳 #indiancricket #cricketerslife #cricketersofindia pic.twitter.com/QudMiZpTuL
— Chandresh Narayanan (@chand2579) July 9, 2021
भारत के दिग्गज ऑलराउंडर और टीम इंडिया को वनडे में चैंपियन बनाने वाले कप्तान कपिल देव की शादी भी काफी कम उम्र में हो गई थी। भारतीय टीम के इस धाकड़ ऑलराउंडर ने 21 साल की उम्र में अपनी पत्नी रोमी भाटिया से 1980 में शादी की थी। बता दें कि रोमी से कपिल की मुलाकात उनके करीबी दोस्त सुनील भाटिया ने कराई थी।
FAQs
दिनेश कार्तिक की पहली पत्नी का क्या नाम है?
कपिल देव और रोमी भाटिया की मुलाकात किसने करवाई थी?
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 फ़ाइनल से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, 2 भारतीय खिलाड़ी इंजर्ड