Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से शुरू होने जा रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीते दिन टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। 18 तारीख को कप्तान रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने मिलकर इस टीम का ऐलान किया है और इस टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है।
इसी बीच अब खबर आ रही है कि टीम में मौका न मिलने की वजह से कई स्टार खिलाड़ी भारत छोड़ सकते हैं और आने वाले समय में किसी और देश के लिए खेलते दिखाई दे सकते हैं। यानी वह किसी और देश का रुख कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि वह 3 खिलाड़ी कौन हैं, जो किसी और देश का रुख कर सकते हैं।
यह 3 खिलाड़ी छोड़ सकते हैं भारत
करुण नायर (Karun Nair)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की स्क्वाड में मौका न मिलने पर सबसे पहले जो भारतीय खिलाड़ी भारत छोड़ सकता है उसमें करुण नायर का नाम टॉप पर है। मालूम हो कि करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 सीजन में सबसे अधिक रन बनाए हैं। इस सीजन उन्होंने 389.50 की औसत से 779 रन बनाए हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें मौका नहीं मिला है और इस वजह से वह भारत छोड़ सकते हैं।
ईशान किशन (Ishan Kishan)
साल 2023 के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन की भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई है और वह इसके चलते भारत छोड़ सकते हैं। चूंकि उनके लगातार रन बनाने के बावजूद बीसीसीआई उन्हें कंसीडर नहीं कर रही है और रिपोर्ट्स के अनुसार वह आगे भी कंसीडर नहीं किए जाएंगे।
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)
भारत के स्टार टॉप ऑर्डर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल भी किसी और देश का रुख कर सकते हैं, क्योंकि विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मगर इसके बावजूद कोई उनकी चर्चा नहीं कर रहा है। वह काफी समय से भारतीय टीम से बाहर हैं और उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी मौका नहीं मिला है। उन्होंने इस विजय हजारे सीजन 651 रन बनाए हैं और वह सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6….. रणजी में सरफराज खान का तूफ़ान, इतिहास रचते हुए जड़ा 301 रन का तिहरा शतक, जड़े 30 चौके 8