These 3 Indian players are ashamed of playing Ranji, have not played for years, consider it a small tournament

रणजी (Ranji): रणजी ट्रॉफी भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट है. इस टूर्नामेंट में खेलना बहुत से खिलाड़ियों का सपना होता है. इसमें अच्छा करने के बाद ही वो भारतीय टीम में अपनी जगह बनाते है लेकिन कई भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी है जिन्होंने अपना नाम रणजी ट्रॉफी से बनाया था लेकिन अब रणजी ट्रॉफी खेलने में उनको शर्म आती है और अब वो अब नहीं खेलना चाहते है.

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों बॉर्डर गावस्कर सीरीज में शर्मनाक हार मिली थी जिसके बाद बीसीसीआई अब काफी सख्त हो गयी थी और रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए खिलाड़ियों को मजबूर होना पड़ा है लेकिन फिर भी कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक इस रणजी का एक भी मुकाबला नहीं खेला है.

Ranji ट्रॉफी खेलने से हिचकिचाते हैं ये खिलाड़ी

रणजी खेलने में इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को आती हैं शर्म, सालों से नहीं खेले, समझते हैं छोटा टूर्नामेंट 1

विराट कोहली- भारतीय टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ की हड्डी विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से सालों तक गेंदबाजों और दुनिया पर राज किया है लेकिन पिछले कुछ समय से वो ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है जिसकी वजह से उनको डोमेस्टिक खेलने की सलाह दी जा रही है.

मीडिया ख़बरों की मानें, तो कोहली 30 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी मुकाबले में खेलते हुए दिख सकते हैं लेकिन उन्होंने आखिरी बार साल 2012 में रणजी मुकाबला खेला था जिसमें उन्होंने दोनों पारियों में कुल मिलाकर 57 रन बनाये थे.

हार्दिक पांड्या- टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी आलराउंडर हार्दिक पांड्या भी पिछले लम्बे अरसे से रणजी ट्रॉफी से दूर चल रहे है. उन्होंने आखिरी बार 2018 में रणजी का मुकाबला खेला था. इस मैच में हार्दिक ने एक पारी में बल्लेबाजी करते हुए 73 रन बनाये थे जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 7 विकेट लिए थे. हार्दिक ने अपने आखिर मैच मे काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

केएल राहुल- राहुल भी लगातार ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कुछ मैचों में रन बनाये थे लेकिन उसके बाद फिर वो फ्लॉप हो गए थे. उनकी भी 30 जनवरी से रणजी खेलने वाले मैच की खबर आयी थी. राहुल ने आखिर बार 2020 में बंगाल के खिलाफ खेला था जिसमें राहुल ने दोनों पारियों में कुल मिलाकर 26 रन बनाये थे.

Also Read: साल 2025 में रोहित-कोहली का होने वाला हैं डिमोशन, BCCI 7 करोड़ रूपये की सैलरी से काटने जा रही इतने पैसे