Team India

Team India: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में काफी खराब दौर से गुजर रही है। उन्हें रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा रहा है। रनों के लिए भारतीय टीम में काफी जद्दोजहद करते देखा गया। टीम के कुछ स्टार खिलाड़ी ऐसे हैं जो सीरीज में बल्ले से अपना कोई योगदान नहीं दे पा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद कोच गौतम गंभीर उन्हें लगातार मौका दे रहे हैं। टीम से बाहर नहीं कर रहे हैं।

फ्लॉप प्रदर्शन के बाद भी प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं ये 3 खिलाड़ी

Team India

ऑस्ट्रेलिया में हो रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम लगातार फ्लॉप शो दिखा रही  है। सीरीज में टीम के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और गेंदबाज मोहम्मद सिराज से टीम को काफी उम्मीदें हैं लेकिन वह उस तरह प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।

तीनों खिलाड़ी लगातार खराब फॉर्म में चल रहे हैं। बल्लेबाज रोहित और शुभमन गिल फ्लॉप चल रहे हैं। खराब फॉर्म के बाद भी दोनों खिलाड़ियों को टीम से बाहर नहीं किया जा है। वहीं सिराज से भी इससे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी। लेकिन वह उस तरह विकेट नहीं निकाल पा रहे हैं।

रोहित-गिल के प्रदर्शन पर उठ रहे सवाल

बता दें टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। शुभमन गिल पिछली तीन पारियों से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। इसके बाद भी वह प्लेइंग 11 का हिस्सा बने हुए हैं वहीं टीम के कप्तान रोहित शर्मा का भी हाल कुछ ऐसा ही है। रोहित पिछली 1 0 पारियों की बात करें तो उन्होंने उसमें उसमें 10.8 की औसत से केवल 118 रन ही बनाए हैं, जोकि बेहद ही शर्मनाक है।

गाबा में निराशाजनक नजर आए सिराज

गेंदबाज मोहम्मद सिराज से अपनी क्षमता अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं उनके अंदर मेजबान टीम के विकेट चटकाने की भरपूर क्षमता है। गाबा टेस्ट में सिराज लय में नजर नहीं आए जिस कारण मीडिया में उनके लिए सवालों की लड़ी लगी हुई है। सिराज ने  गाबा टेस्ट में 23.2 ओवर में 97 रन दिए। इस टेस्ट में सिराज काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने ब्रिस्बेन में केवल 2 विकेट ही चटकाए हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित-सिराज-आकाशदीप की होगी छुट्टी, तो सरफराज, कृष्णा को मिलेगा मौका, मेलबर्न में कुछ ऐसी दिखेगी भारत की प्लेइंग XI