IND vs SA T20 Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज का समापन हो चुका है। टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने बाजी मारी तो वनडे में टीम इंडिया ने परचम लहराया। अब इन दोनों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज में टक्कर देखने को मिलेगी, जिसकी शुरुआत 9 दिसंबर से कटक में होगी।
भारत ने इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय एक जबरदस्त स्क्वाड चुना है, जिसकी कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे और उपकप्तानी का जिम्मा शुभमन गिल पर है।
कुछ खिलाड़ियों को T20 सीरीज के दौरान बैठना पड़ सकता है बाहर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे में बेस्ट 11 चुनना आसान काम नहीं होगा। हालांकि, हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी योजना जरूर बनाएंगे कि किन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरना है।
T20 सीरीज के दौरान 5 मुकाबले खेले जाने हैं, ऐसे में 15 में से कितने खिलाड़ियों को मौका मिलता है, ये देखने वाली बात होगी। हालांकि, हम आपको इस आर्टिकल में वो 3 प्लेयर बताने जा रहे हैं, जो शायद अफ्रीका टी20 सीरीज में सिर्फ पानी पिलाते ही रह जाएं।
इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को T20 सीरीज में प्लेइंग 11 में मौका मिलने की उम्मीद कम
1. संजू सैमसन
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का चयन भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए हुआ है। हालांकि, सैमसन को प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा, इसकी उम्मीद कम ही नजर आ रही है। इसकी वजह जितेश शर्मा हैं, जिन्हें सैमसन को ड्रॉप कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी के टी20 मुकाबलों में खिलाया गया था।
संजू सैमसन ने बतौर ओपनर पिछले साल से लेकर एशिया कप के पहले तक काफी अच्छा किया था लेकिन फिर शुभमन गिल के कारण उन्हें अपना ओपनिंग स्पॉट गंवाना पड़ गया। इसी वजह से मिडिल ऑर्डर में उन्हें शिफ्ट किया गया लेकिन वहां वो उतना अच्छा नहीं कर पाए। ऐसे में जितेश की दावेदारी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।
2. वाशिंगटन सुंदर
इस लिस्ट में दूसरा नाम स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का है। सुंदर को टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का पसंदीदा माना जाता है लेकिन अफ्रीका T20 सीरीज में उनका खेलना मुश्किल ही नजर आ रहा है। इसकी वजह ऑलराउंडर अक्षर पटेल और स्पेशलिस्ट स्पिनर्स वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव का होना है।
अक्षर बतौर ऑलराउंडर टी20 में सुंदर से बेहतर हैं। वहीं, वरुण और कुलदीप एक गेंदबाज के तौर पर सुंदर से आगे हैं। ऐसे में इनके रहते सुंदर को फिट करना आसान नहीं होगा। ऐसे में सुंदर को पूरी सीरीज पानी ही पिलाना पड़ सकता है।
3. हर्षित राणा
तेज गेंदबाज हर्षित राणा भी टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल हैं। हालांकि, संजू सैमसन और वाशिंगटन सुंदर की तरह हर्षित को भी प्लेइंग 11 में मौका मिलने की संभावना काफी कम नजर आ रही है। इसकी बड़ी वजह जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह जैसे तेज गेंदबाजों के साथ-साथ पेस ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे की मौजूदगी है।
जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह का T20 में हर्षित से बेहतर रिकॉर्ड है। इसी वजह से उन्हें स्ट्राइक गेंदबाज के रूप में खिलाना मुश्किल ही है। वहीं, दो पेस ऑलराउंडर के कारण तीसरे पेसर की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
FAQs
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किन 3 भारतीय खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल है?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत कब से होनी है?
यह भी पढ़ें: अफ्रीका टी20 सीरीज में नहीं मिली जगह, तो यशस्वी जायसवाल ने मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक खेलने का किया फैसला