IPL: आज IPL 2025 में लखनऊ सुपर जांयट्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला है दोनों ही टीमें यहां पर अपनी दूसरी जीत के लिए लखनऊ के मैदान पर उतरेंगी। आज कौन सी टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करेगी यह देखना दिलचस्प होगा।
लेकिन उससे पहले इस लीग में कुछ भारतीय खिलाड़ी (Indian Player) ऐसे हैं जोकि इंटरनेशनल फॉर्मेट में तो शानदार प्रदर्शन करते हैं लेकिन आईपीएल में वह कप्तानी ना मिलने की वजह से अपना जलवा नहीं बिखेर रहे हैं।तो आईए जानते हैं कौन है वो 3 खिलाड़ी-
कप्तान न बनाए जाने पर 3 Indian Player जो बल्ले से हो रहे फ्लॉप
रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस (MI) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम सूची में सबसे शीर्ष पर आएगा। रोहित को पिछले साल मुंबई के कप्तानी पद से हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान बनाया गया था। जिसके बाद से MI और हार्दिक पांड्या को काफी ट्रोल किया गया। इसका असर यह हुआ है कि टीम पिछले साल प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिरी नंबर पर थी। इसके बाद फैंस उम्मीद जता रहे थे कि रोहित को इस सीजन (IPL 2025) वापस कप्तान बना दिया जाएगा।
लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं लेकिन जिस कारण अब कुछ लोगो का कहना है कि रोहित जानबूझकर रन नहीं बना रहे हैं। कुछ गुप्त सूत्रों का कहना है कि कप्तान न बनने की खुन्नस में रोहित खराब प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम की कोई जिम्मेदारी नहीं ले रहे हैं। बता दें रोहित के बल्ले से इस सीजन महज 0, 8 और 13 रन ही आए हैं।
यशस्वी जायवाल
राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल (Yashsasvi Jaiswal) का हाल भी कुछ ऐसा ही है। यशस्वी ने इंटरनेशनल मंच पर अपने बल्ले से बड़े-बड़े दिग्गजों को अपना कायल बनाया है। लेकिन वही यशस्वी इस सीजन आईपीएल में फ्लॉप हो रहे हैं।
दरअसल अभी आरआर के रेगुलर कप्तान संजू सैमसन की जगह रियान पराग को कुछ समय के लिए कप्तानी सौंपी गई है। जबकि उनसे पहले यशस्वी के लिए कहा जा रहा था कि वह कप्तान बन सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिस कारण रिपोर्ट आ रही है कि वह जानबूझकर इस सीजन रन नहीं बना रहे हैं। जायसवाल ने इस सीजन 3 मैच खेले हैं जिसमें वह 1, 29 और 4 रन बनाकर ही आउट हो गए हैं।
वेंकटेश अय्यर
अब इस सूची का आखिरी नाम केकेआर (KKR) के वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) है। पिछले सीजन केकेआर के लिए अपने बल्ले से गेंदबाजों की नाक में दम करने वाले खिलाड़ी वेंकटेश भी इस साल कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जिसके पीछे का कारण फ्रेंचाइजी द्वारा उन्हें कप्तान ना बनाना सामने आ रहा है।
दरअसल जब फ्रेंचाइजी ने श्रेयस अय्यर को रिलीज किया था तब कप्तानी की रेस में वेंकटेश अय्यर का नाम सबसे आगे नजर आ रहा था लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें ना चुनकर अजिंक्या रहाणे को कप्तान बनाया। जिसके बाद से अय्यर का बल्ला अब नहीं चल रहा है। अय्यर ने इस सीजन केवल 9 रन ही बनाए है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में केवल घर की तिजोरी भरने आए है ये 3 खिलाड़ी, असल में खेलने का बिल्कुल नहीं मन