Champions Trophy
Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए तैयारियां हो चुकी हैं और भारतीय टीम ने भी इसके लिए कमर कस ली है। भारतीय टीम के कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो लगातार बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और कहा जा रहा है कि, ये खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए आज सबसे बड़े मैच विनर हैं।

कुछ लोगों का तो यहाँ तक मानना है कि, टीम इंडिया के कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ के अवॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं। भारतीय टीम के 3 खिलाड़ियों को इसका प्रमुख दावेदार माना जा रहा है और सभी समर्थक इस खबर को सुनकर बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं।

Champions Trophy में ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ अवॉर्ड जीत सकते हैं ये खिलाड़ी

Shubman Gill

शुभमन गिल

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी शुभमन गिल को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए बतौर मुख्य बल्लेबाज चुना गया है। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट के लिए इन्हें मैनेजमेंट के द्वारा उपकप्तान भी नियुक्त किया गया है। लेकिन जिस हिसाब से ये खेल रहे हैं उसे देखकर यह कहा जा रहा है कि, इस टूर्नामेंट में ये ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ अवॉर्ड जीत सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज में इन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतकों की मदद से 3 मैचों में 259 रन बनाए हैं।

श्रेयस अय्यर

टीम इंडिया के बेहतरीन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों में से एक श्रेयस अय्यर को भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए चुना गया था। मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी इन्हीं के मजबूत कंधों पर टिकी हुई है और भारतीय टीम के लिए अतीत में इन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है। इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए ओडीआई सीरीज में इन्होंने 3 मैचों में 60.33 की औसत से 181 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 मर्तबा अर्धशतकीय पारी खेली है। कहा जा रहा है कि, ये भी टूर्नामेंट में ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’  के दावेदार हो सकते हैं।

अक्षर पटेल

भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से ही बेहतरीन खेल दिखाया है। इन्होंने इस शृंखला में 53.00 की औसत से 106 रन बनाए हैं तो वहीं गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 4.75 की इकॉनमी रेट से 3 अहम विकेट भी अपने नाम किए हैं। अक्षर पटेल के बारे में कहा जा रहा है कि, ये भी टूर्नामेंट में ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’  के दावेदार हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी से 6 दिन पहले बदला भारत का 15 सदस्यीय स्क्वाड, चक्रवर्ती-हर्षित राणा की एंट्री, बुमराह-जायसवाल बाहर

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...