These 3 Indian players created a stir with their performance in IPL, but flopped miserably in the World Cup.

World Cup : टीम इंडिया इस समय वर्ल्ड कप 2023 में अपना शानदार खेल दिखा रही है जिसके चलते ही टीम इंडिया वर्ल्ड कप के पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर विराजमान है लेकिन ऐसा नहीं है कि टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ी अपना प्रदर्शन शानदार कर रहे है। टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में इस समय 3 ऐसे भी खिलाड़ी शामिल है जिन्होंने आईपीएल क्रिकेट में में तो अपने बल्ले या अपनी गेंदों पर कमाल दिखाया था लेकिन इस वर्ल्ड कप 2023 में अब तक बुरी तरह फ्लॉप रहे है।

यह 3 खिलाड़ी वर्ल्ड कप बुरी तरह रहे है फ्लॉप

शुभमन गिल

Advertisment
Advertisment

Shubman Gill

24 वर्षीय शुभ मन गिल ने अब तक वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए 4 मुकाबले खेले है। जिसमें शुभमन गिल ने अब तक टीम इंडिया के लिए 16, 53, 26 और 9 रन की पारी खेली है। इस तरह शुभमन गिल ने अब तक इस वर्ल्ड कप में कुछ खास प्रदर्शन नही किया है लेकिन वही अगर हम शुभमन गिल के आईपीएल करियर के प्रदर्शन को देखे तो उन्होंने अब तक खेले 91 मुकाबलों में 37.70 की औसत और 134.07 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 2790 रन बनाए है। इस साल के आईपीएल प्रदर्शन की बात करे तो इस साल शुभमन गिल ने 17 मुकाबलों में 59.33 की औसत और 157.80 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 890 रन बनाए थे। शुभमन गिल चाहेंगे कि अब वो बाकी के बचे हुए वर्ल्ड कप मुकाबले में आइपीएल 2023 के प्रदर्शन को रिपीट कर सके।

श्रेयस अय्यर

टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 में 6 मुकाबले खेलने वाले श्रेयस अय्यर के लिए वर्ल्ड कप 2023 कुछ खास नही जा रहा है। स्टार युवा बल्लेबाज न अब तक इस वर्ल्ड कप में खेले 6 मुकाबलों में 0, 25*, 53*, 19, 33 और 4 का स्कोर बनाया है। वहीं श्रेयस अय्यर के आईपीएल प्रदर्शन की बात करे तो इस साल अय्यर आईपीएल में चोट के चलते खेल नही पाए लेकिन अगर श्रेयस अय्यर के आईपीएल करियर पर नजर डाले तो उन्होंने अब तक खेले 101 आईपीएल मुकाबलों में 31.55 की औसत और 125.38 की स्ट्राइक रेट से अब तक 2776 रन बनाए है। अगर श्रेयस अय्यर को आगे आने वाले मुकाबलों में भी प्लेइंग में अपनी जगह कायम रखनी है तो श्रेयस अय्यर को अब अपने बल्ले का कमाल जरूर दिखाना होगा।

Advertisment
Advertisment

ईशान किशन

ईशान किशन ने वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए केवल दो मुकाबले खेले लेकिन उन मुकाबलों में भी ईशान किशन ने कुछ खास प्रदर्शन नही किया। वर्ल्ड कप 2023 में खेली दो पारी में ईशान ने 0, और 47 का स्कोर खड़ा किया लेकिन वही जब हम ईशान किशन के आईपीएल क्रिकेट के आंकड़े देखते है तो वो काफी शानदार है। ईशान किशन ने अब तक आईपीएल में 91 मुकाबले खेल लिए है और उन्होंने इस दौरान आईपीएल क्रिकेट में 29.42 की औसत और 134.26 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 2324 रन बनाए है। ईशान किशन को आगे होने वाले मुकाबलों में भी टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिल सकता है। ऐसे में ईशान किशन को इस बार अपने आईपीएल अवतार को धारण करके बल्लेबाजी करने का प्रयास करना होगा।

यह भी पढ़ें-‘हमारा बाबर, सचिन जितना महान…’ पाकिस्तान के फिर बिगड़े बोल, बाबर आजम को बताया क्रिकेट का नया भगवान