Team India: टीम इंडिया मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में भारत तीन मैचों के बाद 2-1 से आगे है। सीरीज में दो मुकाबले शेष हैं और फिर भारत को टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी आखिरी सीरीज न्यूजीलैंड से खेलनी है। इसमें भी भारत को 5 टी20 खेलने हैं।
टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से भारत (India) के स्क्वाड से ऐसे खिलाड़ियों को ड्रॉप किया जा सकता है, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए। हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
इन 3 खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से इंडिया के स्क्वाड से किया जा सकता है ड्रॉप

1. शुभमन गिल
इस लिस्ट में पहला नाम टीम इंडिया (Team India)की टी20 में उपकप्तानी कर रहे शुभमन गिल का है। शुभमन पर काफी समय से सवाल उठ रहे हैं और उन्हें टी20 टीम से बाहर किए जाने की मांग भी हो रही है। गिल ने एशिया कप 2025 से भारत की टी20 टीम में वापसी की थी लेकिन इसके बाद से फ्लॉप ही साबित हो रहे हैं।
उम्मीद की जा रही थी कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में शुभमन गिल का बल्ला चलेगा और वो अपने आलोचकों को जवाब देंगे लेकिन यहां भी उन्होंने निराश किया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले 3 मैचों में गिल सिर्फ 32 रन ही बना पाए। ऐसे में अगर आगे के दो मैचों में वो कुछ खास प्रदर्शन ही करते हैं तो फिर टी20 वर्ल्ड कप से पहले गिल को न्यूजीलैंड सीरीज से ड्रॉप किया जा सकता है और उनके स्थान पर भारत (India) किसी दूसरे खिलाड़ी को आजमा सकता है।
2. शिवम दुबे भी भारत (India) के स्क्वाड से हो सकते हैं ड्रॉप
इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर ऑलराउंडर शिवम दुबे का है, जिनसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में काफी उम्मीदें थीं। आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में आक्रामक बल्लेबाज़ी के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाने वाले शिवम दुबे को मिडिल ऑर्डर में फिनिशर और पावर-हिटर की भूमिका सौंपी गई थी, लेकिन वे अब तक इस रोल में फिट नहीं बैठ पाए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए शुरुआती तीन मैचों में शिवम दुबे न तो बल्लेबाज़ी में कोई बड़ा प्रभाव छोड़ सके और न ही गेंदबाज़ी से टीम को खास फायदा दिला पाए। अहम मौकों पर उनका जल्दी आउट हो जाना और तेज गेंदबाज़ों के खिलाफ संघर्ष साफ नजर आया। इसके अलावा, जिन मैचों में उनसे तेजी से रन बनाने की जरूरत थी, वहां उनकी स्ट्राइक रेट भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम मैनेजमेंट ऐसे खिलाड़ी चाहता है जो हर मैच में इम्पैक्ट डाल सके। ऐसे में अगर बाकी बचे मुकाबलों में भी शिवम दुबे का प्रदर्शन नहीं सुधरता है, तो न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से उन्हें भारत (India) के स्क्वाड से ड्रॉप किया जा सकता है और उनकी जगह किसी ऐसे ऑलराउंडर को मौका मिल सकता है, जो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी भरोसेमंद साबित हो।
3. तिलक वर्मा
इस लिस्ट में तीसरा नाम तिलक वर्मा का भी शामिल किया जा सकता है, जिनसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। तिलक वर्मा को टीम इंडिया (Team India)के लिए भविष्य का भरोसेमंद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज माना जाता है और उन्हें लगातार मौके भी दिए जा रहे हैं, लेकिन इस सीरीज में वे अपनी प्रतिभा के मुताबिक असर नहीं छोड़ पाए।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती मुकाबलों में तिलक वर्मा को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वो तेजी से रन बनाने में नाकाम रहे। टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम मैनेजमेंट अब फॉर्म और अधिक स्ट्राइक रेट को सबसे ज्यादा अहमियत देगा। ऐसे में अगर बचे हुए मैचों में भी तिलक का प्रदर्शन साधारण ही रहता है, तो न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज से उन्हें आराम देकर किसी दूसरे युवा या इन-फॉर्म बल्लेबाज को आजमाया जा सकता है।
FAQs
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कितने मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत कब से होनी है?
यह भी पढ़ें: IND vs SA T20 सीरीज से अक्षर पटेल हुए बाहर, दो साल से बाहर चल रहे खिलाड़ी को अचानक मिला टीम इंडिया में मौका