Gautam Gambhir: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर के मैदान पर खेला गया. नागपुर के मैदान पर हुए वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत अर्जित की और 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई.
नागपुर वनडे मैच में शानदार जीत अर्जित करने के बावजूद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) नागपुर के मैदान पर हुए वनडे मुकाबले में प्लेइंग 11 में खेलने वाले 3 खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी निराश है. ऐसे में रिपोर्ट्स यह है कि हेड कोच गौतम गंभीर उन 3 खिलाड़ियों को कटक वनडे में खेलने का मौका नहीं देंगे.
नागपुर वनडे में फ्लॉप होने पर इन 3 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता
केएल राहुल
नागपुर के मैदान पर हुए वनडे मैच में केएल राहुल (KL Rahul) ने भारतीय टीम के लिए नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंदों पर महज 2 रन बनाए और स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid) के सामने अपना विकेट फेंक कर चले गए. केएल राहुल के उन 9 गेंदों की बल्लेबाजी को देखकर ऐसा लग रहा था कि राहुल फॉर्म में नहीं है. जिस कारण से रिपोर्ट्स यह है कि है हेड कोच गौतम गंभीर केएल राहुल को कटक वनडे के प्लेइंग 11 से बाहर करने का फैसला कर सकते है.
मोहम्मद शमी
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) नागपुर के मैदान पर लंबे समय के बाद कोई इंटरनेशनल वनडे मुकाबला खेला. शमी ने नागपुर के मैदान पर हुए वनडे मुकाबले में अच्छी गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 38 रन देकर 1 विकेट भी झटका लेकिन शमी हाल ही में अपनी एंकल इंजरी से रिकवर होकर आए है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें कटक वनडे के दौरान रेस्ट दे सकती है. जिससे शमी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के शुरू होने से पहले फ्रेश ही रहे.
अक्षर पटेल
टीम इंडिया के लिए नागपुर वनडे में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाने वाले स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) के लिए यह मुकाबला अच्छा रहा. अक्षर पटेल ने बतौर गेंदबाज भी एक विकेट झटका था. ऐसे में रिपोर्ट्स आ रही है कि टीम मैनेजमेंट अक्षर पटेल के वर्क लोड को मैनेज करने के लिए उन्हें कटक वनडे के प्लेइंग 11 से बाहर करके उनकी जगह पर वरुण चक्रवर्थी (Varun Chakravarthy) को वनडे में डेब्यू करने का मौका दे सकती है.
यह भी पढ़े: गिल-अय्यर-बुमराह सभी का कटा पत्ता, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ये खिलाड़ी बन रहा भारत के ODI का नया कप्तान