भारत में क्रिकेट को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है इसी वजह से लोग क्रिकेटर बनने का सपना देखते हैं कई खिलाड़ी अपना ये सपना पूरा भी कर लेते हैं और टीम इंडिया तक का सफर कर लेते हैं लेकिन कंप्टिशन की वजह से ज्यादा मुकाबलों में मौका नहीं मिल पाता है.
कई बार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी युवा खिलाड़ियों की वजह से उन खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है. आज के इस लेख में हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिनको युवा खिलाड़ियों की वजह से काफी समय से टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है और ऐसे में ये खिलाड़ी अब अपने संन्यास की योजना बना रहे हैं.
पीयूष चावला (Piyush Chawla)

पीयूष चावला ने भारतीय टीम के तीनों फार्मेट मिलाकर कुल 35 इंटरनेशल मुकाबले खेले हैं और 43 विकेट अपने नाम किया है. उन्होंने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए साल 2012 में खेला था और तब से अब तक टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है लेकिन पीयूष चावला आईपीएल में हर साल हिस्सा लेते हैं.
पीयूष चावला ने अब तक अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर से संन्यास नहीं लिया है लेकिन 24 दिसंबर को आने वाले अपने 35वें जन्मदिन पर वो इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा बोल सकते हैं.
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)
भुवनेश्वर कुमार की गिनती भारत के सबसे ख़तरनाक गेंदबाजों में की जाती है. उन्होंने भारत के लिए सैकड़ों मुकाबले खेले हैं. हालांकि, काफी लंबे समय से उनको टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है. भुवी ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए नवंबर 2022 में खेला था.
भुवी की टीम इंडिया में अब वापसी मुश्किल लग रही है. ऐसे में वो 5 फरवरी को अपने 34वें जन्मदिन के अवसर पर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)
दिनेश कार्तिक ने भी टीम इंडिया के लिए सैकड़ों मुकाबले खेले हैं. दिनेश कार्तिक ने भी अपना आखिर मुकाबला साल 2022 में खेला था. दिनेश कार्तिक 28 साल के हो चुके हैं और क्रिकेट के दुनिया में 36-37 साल के बाद से प्रभावशीलता कम होने लगती है जिसके चलते उनको अब टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है.
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भी दिनेश कार्तिक को मौका नहीं मिलेगा और इसी वजह से आईपीएल 2024 के बाद 1 जून को अपने 39वें जन्मदिन के अवसर पर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-राहुल द्रविड़ के जगह इस दिग्गज को कोच बनता देखना चाहते थे जय शाह, लेकिन ठुकरा दिया 30 करोड़ का बड़ा ऑफर