क्रिकेट की जब शुरुआत हुई थी तो उस समय ये सिर्फ रेड बॉल से ही खेला जाता था लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ा इसके फॉर्मेट को छोटा किया गया. सबसे पहले वनडे क्रिकेट आया और फिर उसके बाद अब टी-20 और टी-10 जैसे फॉर्मेट भी आ चुके हैं.
ऐसे में भारत के इतिहास में कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जो वनडे क्रिकेट में भी टेस्ट क्रिकेट की तरह बल्लेबाजी करते थे. इस लिस्ट में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल है और उन्होंने इस फॉर्मेट में भी बहुत ही धीमी बल्लेबाजी की है.
नवजोत सिंह सिद्धू
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को बड़े-बड़े शॉट्स लगाने के लिए जाना जाता है लेकिन वे वनडे फॉर्मेट में आक्रामक बल्लेबाजी नहीं कर सके. वे अपने पूरे वनडे करियर के दौरान टेस्ट की तरह ही खेलते रहे.
सिद्धू ने अपने पूरे करियर में टीम इंडिया के लिए कुल 136 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37 की औसत और 69.72 की स्ट्राइक रेट के साथ 4413 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 33 अर्धशतक निकले हैं. हालाँकि, उन्होंने जिस स्ट्राइक रेट के साथ बैटिंग की है वो तमाम बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में रखते हैं.
वीवीएस लक्ष्मण
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) भी इस खिलाड़ी की सूची में शामिल हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में टेस्ट की तरह बल्लेबाजी की है. वे भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक सफल बल्लेबाज रहे थे लेकिन वनडे क्रिकेट में वे उस तरह से सफलता हासिल नहीं कर सके.
लक्ष्मण ने भारत के लिए 138 टेस्ट मैच खेले लेकिन कम स्ट्राइक रेट की वजह से वे टीम इंडिया के लिए मात्र 86 वनडे मैच ही खेल सके. उन्होंने इस दौरान 30 की औसत और 71.23 की स्ट्राइक रेट के साथ 2338 रन बनाए हैं.
राहुल द्रविड़
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाजों की सूची में शामिल राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भी वनडे क्रिकेट को टेस्ट की तरह खेलते थे. हालाँकि, इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में लंबा मौका मिला और उन्होंने 10000 से अधिक रन बनाये लेकिन उनका स्ट्राइक रेट काफी कम रहा.
द्रविड़ ने अपने करियर के दौरान कुल 344 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 39.16 की औसत और 71.23 की स्ट्राइक रेट के साथ 10889 रन बनाये हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 83 अर्धशतक निकले हैं.