Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

श्रीलंका के खिलाफ खेले थे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर ने फाइनल से बाहर करने का बनाया मन

These 3 Indian players played against Sri Lanka, but coach Gambhir decided to exclude them from the final.

Asia Cup 2025 Final: भारतीय क्रिकेट टीम ने एक के बाद एक टीमों को मात देते हुए एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। इंडिया ने सुपर 4 में अपना लास्ट मैच श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला और इस मैच में भारतीय टीम की ओर से कई खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला।

लेकिन फाइनल (Asia Cup Final) में हमें तीन अन्य खिलाड़ी खेलते नजर आ सकते हैं। तो आइए जानते हैं कौन हैं वो तीन खिलाड़ी, जो हमें फाइनल (Ind vs Pak Final) में दिखाई दे सकते हैं। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ नजर नहीं आए।

26 तारीख को खेला गया भारत-श्रीलंका मैच

बता दें कि एशिया कप 2025 के लास्ट सुपर 4 मैच में इंडिया और श्रीलंका की टक्कर हुई। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस दौरान भारतीय टीम ने सुपर ओवर में जाकर मुकाबला जीता। दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली।

इस दौरान भारत की ओर से अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती खेलते नजर आए। लेकिन फाइनल में इनमें से 3 को मौका मिलना मुश्किल है।

इन 3 खिलाड़ियों को मौका मिलना मुश्किल

Team India
Team India

श्रीलंका मैच में खेलते नजर आए जिन तीन खिलाड़ियों का पाकिस्तान टीम के खिलाफ फाइनल मैच में खेलते नजर आना मुश्किल लग रहा है उनमें सबसे पहला नाम हर्षित राणा, दूसरा नाम अर्शदीप सिंह और तीसरा नाम वरुण चक्रवर्ती का है।

मालूम हो कि हर्षित और अर्शदीप को केवल टाइम पास मैचों के लिए प्लेइंग 11 में इंक्लूड किया गया था। इस वजह से उन्हें ड्रॉप किया जाएगा। वहीं वरुण चक्रवर्ती को उनके कुछ खास नहीं कर पाने की वजह से और बैटिंग को और मजबूत बनाने के पॉइंट ऑफ व्यू से किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: India vs Sri Lanka Match Highlights: श्रीलंका ने दिया इंडिया को रिएलिटी चेक, पथुम निसांका और कुसल परेरा के आगे इंडिया ने टेके घुटने

इन तीन खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री

अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती के बाहर जाने के बाद प्लेइंग 11 में जसप्रीत बुमराह, शिवम दुबे और रिंकू सिंह की एंट्री हो सकती है। बुमराह और दुबे दोनों का 2025 एशिया कप में प्रदर्शन काफी उम्दा रहा है और रिंकू भी फाइनल मैच में अपनी एक अलग छाप छोड़ सकते हैं। इस वजह में तीनों को चांस मिल सकता है।

28 तारीख को खेला जाएगा Final मैच

2025 एशिया कप (Asia Cup 2025 Final Match) का लास्ट मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार 28 सितंबर को होने वाला है। एशिया कप इतिहास में यह पहली बार हो रहा है जब भारत और पाकिस्तान की टीम फाइनल (India vs Pakistan Final) में एक दूसरे का सामना करने वाली हैं। ऐसे देखना दिलचस्प रहेगा कि इंडिया जीतती है या नहीं।

एशिया कप 2025 फाइनल के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और शिवम दुबे।

FAQs

2025 एशिया कप का फाइनल कब और कहां होगा?

2025 एशिया कप का फाइनल दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार 28 सितंबर को होने वाला है।

भारत और पाकिस्तान का फाइनल मैच कैसे देखें?

भारत और पाकिस्तान का फाइनल मैच सोनी लिव ऐप, वेबसाइट और सोनी स्पोर्ट्स के चैनेल्स पर देखा जा सकता है। वहीं डीडी स्पोर्ट्स पर भी इस मैच का आप लुफ्त उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: “मेरे बस की नहीं, मैंने छोड़ दिया, हो गया फाइनल,” पाकिस्तान मैच से पहले सूर्या ने डाले हथियार, श्रीलंका मैच में हो गई हवा टाइट

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!