Asia Cup 2025 Final: भारतीय क्रिकेट टीम ने एक के बाद एक टीमों को मात देते हुए एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। इंडिया ने सुपर 4 में अपना लास्ट मैच श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला और इस मैच में भारतीय टीम की ओर से कई खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला।
लेकिन फाइनल (Asia Cup Final) में हमें तीन अन्य खिलाड़ी खेलते नजर आ सकते हैं। तो आइए जानते हैं कौन हैं वो तीन खिलाड़ी, जो हमें फाइनल (Ind vs Pak Final) में दिखाई दे सकते हैं। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ नजर नहीं आए।
26 तारीख को खेला गया भारत-श्रीलंका मैच
बता दें कि एशिया कप 2025 के लास्ट सुपर 4 मैच में इंडिया और श्रीलंका की टक्कर हुई। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस दौरान भारतीय टीम ने सुपर ओवर में जाकर मुकाबला जीता। दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली।
इस दौरान भारत की ओर से अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती खेलते नजर आए। लेकिन फाइनल में इनमें से 3 को मौका मिलना मुश्किल है।
इन 3 खिलाड़ियों को मौका मिलना मुश्किल

श्रीलंका मैच में खेलते नजर आए जिन तीन खिलाड़ियों का पाकिस्तान टीम के खिलाफ फाइनल मैच में खेलते नजर आना मुश्किल लग रहा है उनमें सबसे पहला नाम हर्षित राणा, दूसरा नाम अर्शदीप सिंह और तीसरा नाम वरुण चक्रवर्ती का है।
मालूम हो कि हर्षित और अर्शदीप को केवल टाइम पास मैचों के लिए प्लेइंग 11 में इंक्लूड किया गया था। इस वजह से उन्हें ड्रॉप किया जाएगा। वहीं वरुण चक्रवर्ती को उनके कुछ खास नहीं कर पाने की वजह से और बैटिंग को और मजबूत बनाने के पॉइंट ऑफ व्यू से किया जा सकता है।
इन तीन खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री
अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती के बाहर जाने के बाद प्लेइंग 11 में जसप्रीत बुमराह, शिवम दुबे और रिंकू सिंह की एंट्री हो सकती है। बुमराह और दुबे दोनों का 2025 एशिया कप में प्रदर्शन काफी उम्दा रहा है और रिंकू भी फाइनल मैच में अपनी एक अलग छाप छोड़ सकते हैं। इस वजह में तीनों को चांस मिल सकता है।
28 तारीख को खेला जाएगा Final मैच
2025 एशिया कप (Asia Cup 2025 Final Match) का लास्ट मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार 28 सितंबर को होने वाला है। एशिया कप इतिहास में यह पहली बार हो रहा है जब भारत और पाकिस्तान की टीम फाइनल (India vs Pakistan Final) में एक दूसरे का सामना करने वाली हैं। ऐसे देखना दिलचस्प रहेगा कि इंडिया जीतती है या नहीं।
एशिया कप 2025 फाइनल के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और शिवम दुबे।