Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

गजब के खूंखार निकले ये 3 भारतीय खिलाड़ी, टी20 क्रिकेट में जड़ा दोहरा शतक, ये तो Abhishek Sharma भी ना कर पाएं

गजब के खूंखार निकले ये 3 भारतीय खिलाड़ी, टी20 क्रिकेट में जड़ा दोहरा शतक, ये तो Abhishek Sharma भी ना कर पाएं

Indian Players With Double Century In T20 Cricket: टी20 क्रिकेट में हर दिन रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। इस फॉर्मेट का यही अपना मजा है कि यहां खिलाड़ी खुलकर खेलने से नहीं डरते हैं। बल्लेबाज जहां एक से बढ़कर एक शॉट ईजाद करते हैं, वहीं गेंदबाज भी प्रयोग करने से नहीं डरते हैं। हालांकि, इस फॉर्मेट को बल्लेबाजों का ही खेल माना जाता है, क्योंकि उनके ऊपर क्रीज पर टिकने का प्रेशर नहीं रहता और वो पहली ही गेंद से अटैक करने को देखते हैं।

क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, कीरोन पोलार्ड जैसे दिग्गजों ने कई सालों तक टी20 क्रिकेट में अपना धमाल मचाया। भारत की तरफ से रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना और एमएस धोनी जैसे खिलाड़ी अपने बल्ले से छाए रहे। टी20 क्रिकेट को साल दर साल सफलता मिलती ही जा रही है और इसका प्रसार भी काफी तेजी से हो रहा है। अब हर देश में टी20 फॉर्मेट की फ्रेंचाइजी लीग भी शुरू हो गई हैं, जैसे भारत में आईपीएल, ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश, दक्षिण अफ्रीका में SA20 और पाकिस्तान में PSL।

टी20 फॉर्मेट में अगर शतक बनाने की बात की जाए तो इस मामले में क्रिस गेल सबसे आगे हैं। उन्होंने 22 शतक जड़े हुए हैं। वहीं भारत की तरफ से विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा 8 शतक हैं। हालांकि, अगर दोहरा शतक लगाने की बात की जाए तो इसमें 4 ही नाम हैं, जिसमें से 3 भारतीय हैं। इस आर्टिकल में हम उन्हीं 3 भारतीय का जिक्र करने जा रहे हैं, जो टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके हैं।

ये 3 भारतीय जड़ चुके हैं T20 क्रिकेट में दोहरा शतक

1. सागर कुलकर्णी

टी20 क्रिकेट में सबसे पहला दोहरा शतक एक भारतीय खिलाड़ी के बल्ले से ही आया था। साल 2008 में सागर कुलकर्णी नाम के बल्लेबाज ने तबाही मचाने का काम किया था और गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए सबसे छोटे फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया था। हालांकि, कुलकर्णी की यह पारी मरीना क्लब के लिए खेलते हुए आई थी। उन्होंने 56 गेंदों पर 219 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की थी। सागर ने अपनी पारी में 23 चौके और 18 गगनचुम्बी छक्के जड़े थे।

आपको बता दें कि सागर कुलकर्णी ने अपनी क्रिकेट सिंगापुर के लिए खेली है लेकिन उनके नाम से प्रतीत होता है कि वह भारतीय मूल के हैं। बाकी उनके बारे में ज्यादा जानकारी हमें नहीं मिल पाई है।

2. सुबोध भाटी

टी20 क्रिकेट में एक भारतीय बल्लेबाज के बल्ले से दोहरा शतक देखने के लिए फैंस को 13 साल का इतंजार करना पड़ा। इस बार डबल सेंचुरी सुबोध भाटी के बल्ले से आई। साल 2021 में सुबोध ने यह कारनामा एक क्लब मैच में किया था। दिल्ली XI की तरफ से खेलते हुए सिंबा के खिलाफ सुबोध ने जबरदस्त बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और महज 79 गेंदों में नाबाद 205 रनों की पारी खेली डाली। अपनी इस पारी में सुबोध ने 17 छक्के और 17 चौके लगाए।

3. प्रिंस अलपत

प्रिंस अलपत का नाम काफी सारे फैंस के लिए अनजान हो सकता है लेकिन जो केरला के टी20 क्रिकेट को फॉलो करते होंगे वो इस खिलाड़ी को बखूबी जानते होंगे। अलपत ने 2024 में टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया था। उन्होंने त्रिशूर जिला ‘बी’ डिवीजन लीग में ऑक्टोपल्स क्रिकेट क्लब और उद्भव स्पोर्ट्स क्लब के बीच हुए मैच में रनों का अंबार लगाया था। प्रिंस ने सिर्फ़ 73 गेंदों में 23 चौकों और 15 छक्कों की मदद से 200 रन बनाए, जिससे उनकी टीम 122 रनों से जीत गई।

FAQs

T20 क्रिकेट में अभी तक कितने बल्लेबाज दोहरा शतक लगा चुके हैं?
T20 क्रिकेट में अभी तक 4 बल्लेबाज दोहरा शतक लगा चुके हैं।
T20 क्रिकेट में किस एकमात्र विदेशी ने दोहरा शतक बनाया है?
T20 क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले एकमात्र विदेशी खिलाड़ी रहक़ीम कॉर्नवाल हैं, जो वेस्टइंडीज के लिए खेलते हैं।

यह भी पढ़ें: Super 4 से पहले Surya ने फिर की Pakistan की बेइज्जती, No HandShake विवाद के बाद Indian captain ने किया ये काम

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!