टीम इंडिया (Team India): श्रीलंका के खिलाफ खेले गए 3 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने क्लीन स्वीप करते हुए सीरीज 3-0 से अपने नाम की है। विदेशी धरती पर टी20 सीरीज में टीम इंडिया की यह तीसरी क्लीन स्वीप सीरीज रही है। इससे पहले 2015 और 2020 में टीम इंडिया ने यह कारनामा रचा था।
हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का प्रदर्शन कुछ खास हो रहा। जिसके चलते अब संजू सैमसन को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। वहीं, संजू के फ्लॉप होने से टीम इंडिया (Team India) के 3 खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है और उन्हें मौका मिल सकता है।
संजू के फ्लॉप होने से इन खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है
ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel)
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन को 2 मैचों में मौका मिला। लेकिन दोनों ही पारी में संजू बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। जिसके चलते अब युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की भारतीय टीम में वापसी हो सकती है।
जुरेल को अभी हाल ही में खेले गए जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिला था। जहां 2 मैचों की 1 पारी में जुरेल 6 रन बना पाए थे। हालांकि, अब संजू सैमसन की जगह ध्रुव जुरेल को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिल सकता है
ईशान किशन (Ishan Kishan)
संजू सैमसन की जगह अब जिसे मौका मिल सकता है उसमें दूसरा नाम 26 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन हैं। ईशान काफी लंबे समय से टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर चल रहे हैं।
जिसके चलते अब उन्हें संजू की जगह टी20 टीम में मौका दिया जा सकता है। ईशान किशन का टी20 इंटरनेशनल करियर संजू सैमसन से काफी बेहतर है और उन्होंने 32 मैचों में 124 की स्ट्राइक रेट से 796 रन बनाए हैं।
जितेश शर्मा (Jitesh Sharma)
बता दें कि, तीसरे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा का है। जितेश शर्मा को संजू सैमसन की जगह मिल सकती है। क्योंकि, जितेश शर्मा ने आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके चलते उन्हें मौका मिल सकता है। जितेश शर्मा अबतक टीम इंडिया के लिए 9 टी20 मुकाबले खेल चुकें हैं। जिसमें उन्होंने 147 की स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए हैं।