These 3 Indian players were out of Melbourne and Sydney Test matches, coach Gambhir sent them back directly to India

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है जहां पर दोनों टीमें के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। 2 मैच में अभी तक दोनों टीमें 1–1 की बराबरी पर खड़ी है।

टीम इंडिया ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट मैच खेल रही है और अभी सीरीज के दो मैच मेलबर्न और सिडनी में खेले जाने है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने तीन खिलाड़ियों को आखिरी दो टेस्ट मैच के पहले भारत वापस भेज दिया है।

विजय हजारे खेलेंगे ये तीनों खिलाड़ी 

मेलबर्न और सिडनी टेस्ट मैच से बाहर हो गए ये 3 भारतीय खिलाड़ी, कोच गंभीर ने सीधे वापस भेजा भारत 1

दरअसल ये तीनों खिलाड़ी टीम इंडिया के तेज गेंदबाज यश दयाल, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी है। तीनों तेज गेंदबाजों को टीम में नेट गेंदबाज के रूप में जोड़ा गया था लेकिन अब इनको वापस भारत भेज दिया जा रहा है। इन तीनों को भारत में घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भारत भेजा जा रहा है। आपको बता दें कि, विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 21 दिसंबर से होगी जबकि इसका फाइनल मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाएगा।

नेट बोलर के रूप में थे ये खिलाड़ी 

इन खिलाड़ियों को टीम में बैकअप के रूप में शामिल किया गया था कि अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो उसकी जगह पर इनको टीम में शामिल किया जा सकता है लेकिन अब सीरीज खत्म होने की ओर है इस वजह से उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया है। अब ये खिलाड़ी अपनी अपनी टीमों के लिए विजय हजारे में खेलते हुए दिखेंगे।

वहीं अगर इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे मैच की बात करें, तो इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहला दिन बारिश की वजह से मैच संभव नहीं हो पाया और लगभग 14 ओवर का खेल संभव हो सका था।

हालांकि दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके दिए लेकिन हेड और स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को संकट से निकलते हुए शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को मैच में आगे कर दिया है। ट्रैविस हेड ने 152 तो वहीं स्मिथ ने 101 रन बनाए।

भारत की तरफ से बुमराह ने 5 विकेट किए और दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 405 रन बना लिए है।

Also Read: IND vs AUS: गाबा टेस्ट के दूसरे दिन बने भारत को शर्मसार करने वाले 10 रिकॉर्ड, ट्रेविस हेड ऐसा करने वाले बने दुनिया के इकलौते खिलाड़ी