Champions Trophy: भारतीय टीम को अब ऑस्ट्रेलिया के बाद अपने घर में इंग्लैंड के साथ सीरीज खेलना है। जिसके बाद टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है जिनका यह पहला इवेंट हो। इससे पहले उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया है। साथ ही वह 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा भी नहीं थे। रिपोर्ट्स आ रही हैं कि टीम में 3 ऐसे खिलाड़ियों को जोड़ा जा सकता है, जो टीम को जीत दिलाने का जज्बा रखते हैं।
वर्ल्ड कप से बाहर होने के बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे ये 3 खिलाड़ी
ऋषभ पंत
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उनके अतरंगी अंदाज और बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। रिपोर्ट्स आ रही हैं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऋषभ पंत का सेलेक्शन हो सकता है। अगर पंत को चैंपयंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह मिलती है तो यह उनका पहले चैंपियंस ट्रॉफी होगा।
साल 2018 में वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले खिलाड़ी ऋषभ पंत को अब चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका मिल रहा है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 31 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 33.50 की औसत से 871 रन बनाए हैं।
अक्षर पटेल
इस कड़ी में अगला नाम अक्षर पटेल का है। अक्षर भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम के सदस्य हो सकत हैं। अक्षर इससे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के महत्वपर्ण सदस्य थे। अक्षर टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से ही किफायती नजर आ रहे थे।
अक्षर जरूरत पड़ने पर टीम के लिए निचले पायदान पर भी बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिला सकते हैं। बता दें अक्षर को भी साल 2023 में वनडे वर्ल्ड का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिला था लेकिन अब उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में जगह मिलने की खबर आ रही है।
अर्शदीप सिंह
टीम के युवा स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप भी चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा हो सकते हैं, जिसने बहुत ही कम समय में सबको अपनी गेंदबाजी का लौहा मनवाया है। अर्शदीप ने साल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया था। उसके बाद से वह लगातार अपने प्रदर्शन से धमाल मचा रहे हैं।
मौजूदा समय में अर्शदीप घरेलू टूर्नामेंट खेल रहे हैं जिसमें वह तहलका मचा रहे हैं। उन्होंने मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में केवल 6 मैच में ही 17 विकेट लिए हैं। जिसमें उन्होंने 1 बार फाइव विकेट हॉल लिया और 2 बार 4 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले LSG की टीम के लिए बुरी खबर, 8 करोड़ी खिलाड़ी चोटिल, अब इतने महीने बाद होगी वापसी