IPL 2025

IPL: भारतीय क्रिकेट टीम में किसी भी खिलाड़ी के लिए जगह बनाना आसान नहीं है और टीम इंडिया (Team India) की ओर से खेलने के लिए हजारों खिलाड़ियों के बीच आपस में होड़ मची रहती है। इस दौरान कुछ ऐसे खिलाड़ी होते हैं, जो टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाते हैं, तो इंडियन प्रीमियर (IPL) लीग में मौका मिलने पर शानदार प्रदर्शन करते हैं और फिर बीसीसीआई (BCCI) के सेलेक्टर्स की नजर में आ जाते हैं। इसके बाद आईपीएल (IPL) में प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम में जगह मिल जाती है।

IPL के तीन खिलाड़ी इंग्लैंड के वनडे कप में किया डेब्यू

Sai Sudharsan
Sai Sudharsan

इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले तेज गेंदबाद जयदेव उनादकट, आईपीएल 2024 की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर और गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने इस साल इंग्लैंड के प्रथम श्रेणी क्रिकेट वनडे कप में हिस्सा ले रहे हैं। इन सभी खिलाड़ियों को टीम इंडिया में अब तक जगह नहीं मिली है और दिलीप ट्रॉफी की चार टीमों में से किसी भी जगह नहीं मिली है। ऐसे में इन्होंने इंग्लैंड में खेलने का फैसला किया है।

IPL 2025 में अपने प्रदर्शन से मचा सकते हैं कोहराम

तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट, ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर और साई सुदर्शन इंग्लैंड के वनडे कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और इस साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। उनादकट ने पिछले दिनों वनडे कप के एक मैच में खेलते हुए धारदार गेंदबाजी और अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच जीताया। वहीं, साई सुदर्शन भी शानदार फॉर्म में हैं और आईपीएल में खूब रन बरसा सकते हैं। हालांकि, देखने वाली बात यह है कि क्या इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले इनकी आईपीएल टीमें इन खिलाड़ियों को रिटेन करती हैं या रिलीज।

IPL 2025 में Sai Sudharsan और Jaydev Unadkat पर लग सकती है बड़ी बोली

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा नीलामी से पहले अगर साई सुदर्शन की गुजरात टाइटंस और जयदेव उनादकट की टीम सनराइजर्स हैदराबाद  इन दोनों को रिलीज करती है या वेंकटेश अय्यर की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इन्हें रिलीज करती है, तो इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में इस समय फॉर्म में चल रहे इन खिलाड़ियों पर कई सारी टीमें बड़ी बोली लगा सकती हैं।

यह भी पढ़ें: MI-RCB से चुने गए 3-3 खतरनाक खिलाड़ी, तो RR-KKR के प्लेयर्स को मौका नहीं, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में खेलेंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी