बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy): टीम इंडिया (Team India) को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) खेलनी है। जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था।
ये सीरीज न सिर्फ भारतीय टीम के लिए अहम है बल्कि कुछ भारतीय खिलाड़ियों के लिए भी अहम है। क्योंकि इस सीरीज के बाद टीम इंडिया से कुछ खिलाड़ियों के कैरियर खत्म हो सकते हैं।
कुछ खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास
दरअसल, टीम इंडिया के लिए पिछले एक दशक से भी ज्यादा से लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की अब उम्र और फिटनेस के कारण वो संन्यास ले सकते हैं। जो खिलाड़ी इस दौरे के बाद संन्यास ले सकते है हम इस आर्टिकल में उनकी बात करेंगे।
रविचंद्रन अश्विन– रविचंद्रन अश्विन पिछले एक दशक से भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से न जाने कितने मैच टीम।इंडिया को जिताए है बल्कि बल्लेबाजी से भी कई बार महत्वपूर्ण योगदान दिया है, लेकिन अब बढ़ती उम्र के कारण और फॉर्म में डिप आने की वजह से वो संन्यास ले सकते है।
रविन्द्र जडेजा भी ले सकते हैं संन्यास
रविन्द्र जडेजा– रविन्द्र जडेजा भी पिछले कई सालों से टीम के मुख्य सदस्य में से एक है। उनकी और अश्विन की जोड़ी ने मिलकर भारत को बहुत से मैच और सीरीज जिताई है, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों का खराब प्रदर्शन और बढ़ती उम्र के कारण वो संन्यास ले सकते है। जडेजा हाल के सालों में अपनी चोटों से भी जूझ रहे है, जिसकी वजह से उन्होंने कुछ सीरीज भी मिस की है, इसलिए वो अपने संन्यास ले सकते है।
रोहित शर्मा– टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी टी 20 के बाद जल्द ही टेस्ट मैचों से भी संन्यास ले सकते हैं। रोहित की हालिया टेस्ट फॉर्म भी काफी खराब है और उनकी उम्र भी बढ़ती जा रही है जिसको देखते हुए ही वो संन्यास का फैसला ले सकते है। रोहित ने 2024 टी 20 वर्ल्ड कप के बाद से टी 20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और इस ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टेस्ट से भी संन्यास ले सकते है।