Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

उम्र में धोखाधड़ी मामले में फंसे ये 3 IPL क्रिकेटर, राजस्थान का बल्लेबाज भी शामिल, BCCI ने लगाया बैन

These 3 IPL cricketers got caught in age fraud case, Rajasthan batsman is also involved, BCCI has imposed ban

BCCI: क्रिकेट जिसे एक जेंटलमैन गेम कहा जाता है अब उतना जेंटलमैन नहीं रहा गया है। चूंकि कुछ खिलाड़ी अपनी लालच की वजह से इसी छवि को खराब कर रहे हैं। कुछ खिलाड़ी फिक्सिंग और अन्य स्केंडल्स की वजह से इसे बदनाम कर रहे हैं। वहीं कुछ गलत उम्र बताकर सभी को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए आपको 3 ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनपर उम्र में धोखाधड़ी करने के आरोप लग चुके हैं और वह इसके चलते बैन भी हुए हैं।

BCCI ने किया है इन खिलाड़ियों को बैन

bcci

मनजोत कालरा (Manjot Kalra)

जिन खिलाड़ियों पर एज फ्रॉड के आरोप लगे हैं उनमें पहला नाम भारत के सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक मनजोत कालरा का है। दरअसल, कालरा पर अंडर 16 और अंडर 19 क्रिकेट में एज फ्रॉड करने का आरोप लगा था और इस वजह से बोर्ड ने उन्हें साल 2020 में एज-ग्रुप क्रिकेट से दो साल के लिए और रणजी ट्रॉफी से एक साल का बैन कर दिया था।

इस बैन के चलते उनका करियर शुरू होने से पहले ही ख़त्म हो गया। वरना आज वह भारत के सबसे बेहतरीन ओपनर्स में से एक होते। इस समय उनकी उम्र 26 साल है। जब उनपर बैन लगाया गया वह 21 साल के होने वाले थे और उन्हें शिखर धवन के जगह देखा जा रहा था। उन्होंने 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने फाइनल मुकाबले में नाबाद 101 रनों की पारी खेली थी।

वह 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद केवल 3 मैच ही खेल सके। उन्होंने 2019 में 2 टी20 मुकाबले खेले। इसके बाद 2021 में उन्होंने लिस्ट ए मैच खेला। हालांकि फिर इंजरी के चलते वह क्रिकेट से हमेशा के लिए दूर हो गए।

नितीश राणा (Nitish Rana)

इस लिस्ट में दूसरा नाम भारत के जाने माने मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज नितीश राणा का है, जोकि इस समय राजस्थान रॉयल्स के खेमें का हिस्सा हैं। नितीश राणा पर बीसीसीआई (BCCI) ने साल 2015 में उम्र के साथ गड़बड़ी करने की वजह से बैन लगाया था। नितीश की जन्मतिथि में गड़बड़ी पाई गई थी और इसके चलते बोर्ड ने उन्हें एज-ग्रुप टूर्नामेंट से बैन कर दिया था।

हालांकि अब वह आराम से आईपीएल और डोमेस्टिक में खेलते नजर आते हैं। उन्होंने साल 2021 में इंडियन टीम के लिए भी डेब्यू किया था और 3 मैचों में 22 रन बनाए थे। इसके बाद से ही वह टीम से बाहर चल रहे हैं।

रसिख सलाम (Rasikh Salam)

एज फ्रॉड का दोषी पाए जाने वाले खिलाड़ियों में अगला नाम राशिक सलाम का है, जोकि इस समय आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा हैं। रसिख सलाम ने साल 2019 में एमआई को ज्वाइन किया था और 1 मैच खेला था।

मगर उसके बाद उनपर साल 2019 में उम्र के साथ गड़बड़ी करने की वजह से दो साल का बैन लगा दिया गया था। इसके बाद उन्होंने 2022 आईपीएल में वापसी की थी। कुछ समय पहले वह इंडिया ए के लिए भी खेलते दिखाई दिए थे और वह जैसा प्रदर्शन इस समय कर रहे हैं इंडियन टीम में भी शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: RCB vs CSK, MATCH PREVIEW IN HINDI: एक बार फिर से हारने को तैयार हैं ये टीम, चिन्नास्वामी पर 200 नहीं बनेगा इतना स्कोर

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!