Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने कप्तानी से हटा दिया था. उनके स्थान पर दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया था.

हार्दिक के कप्तान बनने के बाद ही मुंबई इंडियंस से रोहित नाराज हो गए थे और तभी से उनके फ्रैंचाइजी छोड़ने की खबरें सामने आने लगी थीं. ऐसे में अब रोहित को आईपीएल 2025 से पहले तीन टीमें कप्तानी का ऑफर दे सकती हैं और वे दूसरी टीम से खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

ये तीन टीमें Rohit Sharma को दे सकती है कप्तानी का ऑफर

इन 3 IPL टीमों ने रोहित शर्मा को दिया कप्तानी पद का बड़ा ऑफर, लेकिन हिटमैन ने इस टीम के लिए भरी अपनी हामी 1

दिल्ली कैपिटल्स

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दिल्ली की टीम में भी जा सकते हैं. दरअसल, इस टीम ने साल 2020 में फाइनल खेला था लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कप्तानी में पिछले कुछ सीजन से उनका प्रदर्शन खराब रहा है.

आईपीएल 2024 में भी ऐसी खबरें सामने आयी थी कि रोहित दिल्ली का हाथ थाम सकते हैं लेकिन उस सीजन वे मुंबई में ही खेलते हुए नजर आये थे. हालाँकि, आईपीएल 2025 से पहले डीसी की टीम उन्हें कप्तानी का ऑफर दे सकती है.

लखनऊ सुपर जायंट्स

आईपीएल 2024 तक लखनऊ की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने की लेकिन इसी दौरान उनके और टीम के ओनर संजीव गोयनका के बीच सम्बन्ध खराब होते हुए दिखाई दिए. ऐसे में ऐसा माना जा रहा है कि लखनऊ की टीम राहुल को रिलीज कर सकती है.

Advertisment
Advertisment

अगर लखनऊ राहुल को छोड़ती है तो उन्हें एक कप्तान की आवश्यकता होगी और ऐसे में उनके लिए रोहित (Rohit Sharma) बेहतर विकल्प हो सकते हैं. इस तरह से लखनऊ की फ्रैंचाइजी भी रोहित को कप्तानी का ऑफर दे सकती है.

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स के कप्तानी पिछले सीजन तक शिखर धवन कर रहे थे लेकिन अब उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और ऐसे में पंजाब को एक कप्तान की तलाश है. पंजाब अब तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है और ऐसे में वे रोहित (Rohit Sharma) को अपनी टीम शामिल करना चाहेंगे.

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पंजाब के हेड ऑफ़ क्रिकेट डेवलपमेंट संजय बांगर ने भी रोहित को पंजाब में शामिल करने की इच्छा जताई है. वे टीम इंडिया के भी कोच रह चुके हैं और इस वजह से रोहित के साथ उनके अच्छे रिश्ते हैं. ऐसे में पंजाब के कप्तानी ऑफर करने पर शर्मा भी इसमें दिलचस्पी दिखा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: जय शाह ने खुद बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के नए कोच का किया ऐलान, कोहली के आईडल को सौंपी जिम्मेदारी