बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy): टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेल रही है. 5 मैचों की सीरीज में दोनों टीमें अभी 1-1 की बराबरी पर खड़ी है. टीम इंडिया को एडिलेड में हुए डे नाईट टेस्ट मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद अब कई टीम इंडिया पर कई सवाल खड़े होने लगे है. जबकि कुछ खिलाड़ियों का करियर भी अब दांव पर लग गया है.
जिसकी वजह से उनको बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बाद अब उनको संन्यास का ऐलान करना पड़ सकता है. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताये है लेकिन अब ख़राब फॉर्म और टीम इंडिया की हार की वजह से उन्हें ये फैसला लेना पड़ सकता है.
संकट में इन खिलाड़ियों का करियर
टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद बीसीसीआई ने हुए रिव्यु मीटिंग में सीनियर खिलाड़ियों को अल्टीमेटम जारी कर दिया था कि अगर उनकी ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहता है तो उन्हें टीम से ड्राप किया जा सकता है. सीनियर खिलाड़ियों की उम्र को देखते हुए उनके ड्राप होने के बाद उनकी टीम में वापसी बहुत मुश्किल हो सकती है इसलिए वो संन्यास ले सकते है.
Border Gavaskar Trophy के बाद रोहित शर्मा ले सकते हैं संन्यास
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और टीम इंडिया के बैकअप ओपनर बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन है. रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से लगातार ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है और वो हर पारी में रन बनाने के लिए कड़ा संघर्ष कर रहे है.
उनकी ख़राब फॉर्म का असर उनकी कप्तानी में भी देखने को मिल रहा है और वो फील्ड पर काफी डिफेंसिव नजर आ रहे है जिसकी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ रहा है. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घर में मिली करारी हार की सबसे बड़ी वजह रोहित शर्मा की कप्तानी भी थी. अगर इस सीरीज में उनके रन नहीं आते है तो वो संन्यास ले सकते है.
Border Gavaskar Trophy के बाद रविचंद्रन अश्विन ले सकते हैं संन्यास
वहीँ टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिन स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन भी अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर है. उनकी गेंदबाजी में भी अब कमी आने लगी है जिसकी वजह से वो लगातार विकेट चटकने में सफल नहीं हो रहे है और अगर ये ऑस्ट्रेलिया दौरे के बचे मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है तो वो संन्यास ले सकते है.