AUS VS IND

AUS VS IND: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के संस्करण का आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच में सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा.

सिडनी के मैदान पर होने वाले टेस्ट मैच को लेकर खबर आ रही है कि यह (AUS VS IND) टेस्ट मैच भारतीय टीम में मौजूद 3 दिग्गज खिलाड़ियों का आखिरी मुकाबला साबित हो सकता है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि ये 3 दिग्गज खिलाड़ी फिर कभी सफेद जर्सी में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

सिडनी टेस्ट मैच इन खिलाड़ियों का हो सकता है आखिरी

AUS VS IND

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के संस्करण में भारतीय टीम 1-2 से पिछड़ गई है. टीम इंडिया 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारने के कगार पर खड़ी है. इस सीरीज में भारतीय टीम में मौजूद सीनियर खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. जिस कारण से अब सोशल मीडिया पर उन सीनियर खिलाड़ियों की काफी आलोचना हो रही है.

ऐसे में मीडिया में यह भी खबरें सामने आ रही है कि कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली (Virat Kohli) और रविंद्र जडेजा आखिरी बार टीम इंडिया के लिए सिडनी के मैदान पर टेस्ट मैच खेलने वाले है. इसके बाद ये तीनों दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देंगे अन्यथा इन्हें सेलेक्शन कमेटी टेस्ट टीम से ड्रॉप करने का फैसला कर सकती है.

जसप्रीत बुमराह बन सकते है भारतीय टीम के कप्तान

टेस्ट फॉर्मेट में अगर सिडनी टेस्ट मैच खेलने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संन्यास लेने का फैसला करते है या फिर सेलेक्शन कमेटी उन्हें टेस्ट टीम से ड्रॉप करती है तो उनकी जगह पर टेस्ट टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह निभा सकते है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की बात करें तो उन्होंने अब तक केवल 2 टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए कप्तानी की है. जिसमें से एक में टीम को जीत मिली वहीं दूसरे मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

सिडनी टेस्ट मैच में इस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकते है रोहित

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश रेड्डी, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह

यह भी पढ़े: मोहम्मद सिराज-आकशदीप दोनों की छुट्टी! सिडनी टेस्ट में ये दोनों तेज गेंदबाज करेंगे रिप्लेस