IPL 2025: IPL 2025 में युवा खिलाड़ी अपना जलवा बिखेर रहे हैं। आईपीएल युवाओं का मंच माना जाता है, जहां से उन्हें निखरकर सामने आने का मौका मिलता है। वहीं यहां से नेशनल टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ी लीग में शानदार प्रदर्शन करके टीम में वापसी की उम्मीद करते हैं।
लेकिन वहीं इस सीजन 3 भारतीय खिलाड़ी लगातार फेल हो रहे हैं जिस कारण वह IPL 2025 के बाद अन्सोल्ड हो सकते हैं। उन्हें अगले आईपीएल के लिए कोई भी खरीदार मिलना मुश्किल हो जाएगा। इनकी खराब फॉर्म के कारण कोई भी फ्रेंचाइजी उन पर पैसे नहीं लगाना चाहेगी।
IPL 2025 के बाद अन्सोल्ड हो जाएंगे ये 3 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी
रविचंद्रन अश्विन
इस सीजन भारत के स्टार ऑलराउंडर ऑफ स्पिनर रविचंद्र अश्विन (Ravichandran Ashwin) मैच में अपना प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे हैं। अश्विन भारतीय क्रिकेट का जितना बड़ा नाम है उस हिसाब से वह चेन्नई के लिए प्रदर्शन देने में नाकाम हो रहे हैं। साथ ही 38 साल के अश्विन की बढ़ती उम्र और फिटनेस के कारण अगले सीजन कोई भी फ्रेंचाइजी उन पर दाव लगाना नहीं पसंद करेगी। अश्विन ने इस आईपीएल सीजन अभी तक 5 ही विकेट चटकाए हैं। अश्विन ने 217 मैच में 185 विकेट और 811 रन बनाए हैं।
रोहित शर्मा
इस सूची में अगला नाम मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का आता है। रोहित शर्मा की गिनती अब भारत के सबसे सफल कप्तानो में होती है उन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को 2 आईसीसी ट्रॉफी जीताई है लेकिन वह इस आईपीएल सीजन में अपने बल्ले कमाल दिखाने में फेल हो रहे हैं। साथ ही
37 रोहित की बढ़ती उम्र भी रोहित के आगे के करियर पर असर डाल सकती है। अगर रोहित ऐसे ही फ्लॉप होते हैं तो मुंबई का उन्हें अगले सीजन में रिटेन करना मुश्किल हो सकता है। बता दें रोहित शर्मा ने अभी तक महज 38 रन ही बनाए हैं।
इशांत शर्मा
36 साल के गुजरात टाइटंस के स्टार गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) इस सीजन विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने 3 मैच में केवल 1 ही विकेट चटाए हैं। जिस कारण अब संबावना जताई जा रहा है कि वह अगले आईपीएल सीजन में अनसोल्ड हो सकते हैं या तो वह खुद भी अपने एज फैक्टर के कारम आईपीएल से संन्यास ले सकते हैं। फिलहाल इशांत अपनी टीम की सबसे कमजोर कड़ी में से एक हैं। बता दें इशांत ने अपने आईपीएल करियर में 113 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने केवल 93 विकेट ही लिए हैं।
यह भी पढ़ें: ऑक्शन में हुए अनसोल्ड…. फिर बने सुपरस्टार, IPL में इन 3 खिलाड़ियों ने बतौर रिप्लेसमेंट आकर मचाया कोहराम