Team India : भारत और पाकिस्तान के बीच का रिश्ता कैसा है ये किसी से छिपा नहीं है. हर कुछ दिन में शांत होने के बाद पाकिस्तान कई ऐसी नापाक हरकते कर देता है जिससे भारत के लोगों का गुस्सा और बढ़ जाता है. वहीँ पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है. इसका असर न सिर्फ़ बॉर्डर पर बल्कि खेल पर भी देखने को मिल रहा है.
एक ओर BCCI ने ये साफ कर दिया है की पाकिस्तान के साथ कोई भी द्विपक्षीय मुक़ाबला नहीं होने वाला है. लेकिन क्या आपको पता है की पाकिस्तान के टीम में ऐसे भी खिलाड़ी थे जो भारत के लिए मुक़ाबला खेल चुके थे. आइये जानते हैं कौन थे वो तीन खिलाड़ी जिन्होंने पहले कभी पहनी थी भारत की जर्सी.
किस खिलाड़ी ने खेला भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए मुक़ाबला
भारत और पाकिस्तान साल 1947 में अलग हुए. उससे पहले दोनों देश एक थे. ऐसे में क्रिकेट भी दोनों देश मिल कर ही खेलते थे. तब दूसरा कोई देश तो हुआ नहीं करता था तब एक ही नाम था हिंदुस्तान. ऐसे में 1940-50 के दशक के समय में तीन पाकिस्तानी खिलाड़ी ऐसे थे जो भारत के लिए मुक़ाबला खेलते थे.
इन खिलड़ियों के नाम अब्दुल हफीज कारदार, आमिर इलाही और गुल मोहम्मद है. ये तीनों ही एक समय में भारत के धुरंधर हुआ करते थे. लेकिन आज़ादी के बाद जब देश दो हिस्सों में बटा और पाकिस्तान एक अलग देश बना तब इन खिलाड़ियों ने पाकिस्तान जाने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें : क्या दिनेश कार्तिक और विराट कोहली में पड़ गई है फूट? सामने आई तस्वीरों से RCB में दरार को लेकर छिड़ी बहस
भारत के लिए खेलने वाला खिलाड़ी बना पाकिस्तान का कप्तान
अब्दुल हफीज कारदार, आमिर इलाही आज़ादी के बाद ही भारत को छोड़ पाकिस्तान चले गए थे, लेकिन गुल मोहम्मद को अभी तक नहीं छोड़ा था. इनकी कहानी से पहले आपको बताते हैं पाकिस्तान की टीम के पहले कप्तान के बारे में.
साल 1952 में पाकिस्तान की टीम पहली बार भारत के दौरे पर आयी थी तब पाकिस्तान का कप्तान वहीँ खिलाड़ी था जो पहले कभी भारत की टीम का हिस्सा रहा था. अब्दुल कारदार जो कभी भारत के लिए खेलते थे अब वो पाकिस्तान के टेस्ट टीम के पहले कप्तान थे और भारत के विरुद्ध उन्होंने कप्तानी की थी.
गुल मोहम्मद ने नहीं छोड़ा था भारत
अब्दुल हफीज कारदार, आमिर इलाही आज़ादी ने बंटवारे के साथ ही भारत छोड़ दिया था लेकिन गुल मोहम्मद भारत में ही जमे रहे थे. गुल मोहम्मद ने साल 1946 से 1952 तक भारत के लिए मुक़ाबले खेले थे. उन्होंने 1946 से 1952 तक भारत के लिए 8 मुक़ाबले खेले थे. इसके बाद गुल मोहम्मद को टीम से ड्राप कर दिया गया था.
टीम से ड्राप होने के बाद गुल मोहम्मद ने साल 1955 में टीम भारत को छोड़ दिया था. उसके बाद गुल मोहम्मद पाकिस्तान चले गए थे. पाकिस्तान जाने के बाद उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम से खेलने का फैसला लिया. हलाकि उन्होंने पाकिस्तान के लिए महज़ एक ही मुक़ाबले खेले हैं.
गुल मोहम्मद ने भारत के लिए 1946-1952 तक 8 मैचों में 15 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 11.06 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 166 रन बनाए हैं. वहीं पाकिस्तान के लिए साल 1956-1956 तक खेलते हुए उन्होंने 1 मैच के 2 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 39.00 की औसत से 39 रन बनाए हैं.
कैसे हैं अब्दुल हफीज कारदार और आमिर इलाही आज़ादी के आँकड़ें
कारदार ने इंडिया के लिए 1946-1946 तक सिर्फ 3 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 16.00 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 80 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के लिए खेलते हुए उन्होंने साल 1952-1958 तक 23 मैच की 37 इनिंग में 24.91 की औसत से 847 रन बनाए हैं.
वहीं अगर आमिर इलाही की बात करे तो उन्होंने 1947-1947 तक भारत के लिए मुकाबला खेल है. इस दौरान उन्होंने एक मैच की दो इनिंग में 8.50 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 17 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के लिए उन्होंने साल 1952-1952 तक मुकाबले खेले हैं. 5 मैचों की 7 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 65 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें : MI vs LSG, PITCH REPORT HINDI: मुंबई के वानखेड़े की पिच पर पहली इनिंग वाली टीम बना लेगी इतना स्कोर