Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Pahalgam घटना पर इन 3 पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने अपने देश को ही सुनाई खरी-खोटी, बोले ‘बंद करो आतंकवाद…’

Pahalgam

Pahalgam : देश में इस वक़्त गुस्से और गम का माहौल है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झिंझोर कर रख दिया है. देश में हर तरफ इस हमले को लेकर निंदा हो रही है. इस हेल का तार पाक्सितान से जुड़े होने कि खबर भी सामने आई है. पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर ए तय्यबा के एक विंग ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है.

पहलगाम हमले की निंदा सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी जम कर की गयी है. पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों ने इस हमले की आलोचना की है. आपको इस लेख में पाकिस्तान के तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने की है इस घटना की कड़ी निंदा.

ये हैं वो तीन खिलाड़ी

मोहम्मद हफ़ीज़

Pahalgam

पाकिस्तान की टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद हफ़ीज़ ने इस घटना पर दुःख ज़ाहिर किया है. पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद हफ़ीज़ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इस अपने दुःख को साझा किया है. पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद हफ़ीज़ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि ‘दुखद और हृदयविदारक’

उन्होंने इसके साथ ही इसके साथ हैशटैग पहलगाम टेर्ररिस्ट अटैक भी लिखा. हफ़ीज़ ने अपने इस पोस्ट में टूटे हुए दिल की इमोजी भी शेयर की. वहीँ मोहम्मद हफ़ीज़ के साथ ही और भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने इसपर गुस्सा ज़ाहिर किया.

 

बासित अली

पहलगाम हमले पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने गुस्सा जाहीर करते हुए कई बड़ी बातें कहीं हैं. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बसित आली ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है. बसित आली ने कहा कि “पहलगाम हमले में 26 लोगों की जान ले ले गई. मैं तो उन्हें शहीद बोलूंगा. यह बहुत बड़ा जुल्म हुआ है.’

उन्होंने आगे कहा कि “जो चीजें मैंने सुनी हैं, वो काबिल-ए-माफी नहीं हैं. कोई भी हो, किसी को भी किसी की जान लेने का हक नहीं है.” आगे उन्होंने कहा की ये मेरा मजहब नहीं बोलत.” उन्होंने आगे कहा कि “वो मुसलमान हो ही नहीं सकता, जो किसी की जान ले. अगर मेरा बड़ा भाई भी होगा तो मैं गोली मार दूंगा.” आगे उन्होंने कहा कि “पहलगाम की खबर बहुत ही अफसोसनाक है. पीड़ित परिवारों को श्रद्धांजलि.”

 

ये भी पढ़ें : MI vs LSG: हार्दिक पाड्या के घर में ऋषभ पंत दिखाएंगे दादागिरी, कौन किस पर पड़ेगा भारी ? उससे पहले जान ले मुकाबले के 3 बड़े बैटल

दानिश कानेरिया

पाकिस्तान की टीम के पूर्व खिलाड़ी दानिश कानेरिया ने भी इसकी निंदा करते हुए पाकिस्तान सरकार पर हमला बोला. दानिश ने अपने X अकाउंट पर लिखा कि अगर पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की कोई भूमिका नहीं है, तो प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने अभी तक इसकी निंदा क्यों नहीं की? आगे कनेरिया लिखते हैं कि आपकी सेना अचानक हाई अलर्ट पर क्यों है? क्योंकि आप अंदर से सच्चाई जानते हैं, आप आतंकवादियों को पनाह और पोषण दे रहे हैं. शर्म आनी चाहिए आपको.

ये भी पढ़ें : CSK के प्लेऑफ़ से बाहर होने के ये 5 खिलाड़ी हैं विलेन, इन्ही की टेस्ट पारियों ने डुबोई Dhoni के टीम की लुटिया

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!