These 3 Pakistani players have also registered their names in the IPL 2025 auction, Shahrukh Khan is ready to spend up to 40 crores on all three

IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) का मेगा ऑक्शन 24-25 नवंबर को जेद्दा में होने जा रहा है। इस ऑक्शन के लिए 500 या 1000 नहीं बल्कि 1574 खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज करवाया। इन खिलाड़ियों में 3 खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनका पाकिस्तान देश से काफी गहरा नाता है।

इन तीनों खिलाड़ियों को लेकर आई खबर के अनुसार इनपर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) के दौरान कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के मालिक शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) 40 करोड़ रुपये तक की बोली लगा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह तीन खिलाड़ी कौन हैं, जिनपर आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन के दौरान शाहरुख बोली लगा सकते हैं।

इन खिलाड़ियों पर बोली लगा सकते हैं शाहरुख खान

Shah Rukh Khan IPL

दरअसल, आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन के दौरान शाहरुख खान जिन 3 खिलाड़ियों पर बोली लगाते दिखाई दे सकते हैं उनमें मोईन अली (Moeen Ali), सिकंदर रजा (Sikandar Raza) और अली खान (Ali Khan) हैं। यह तीनों खिलाड़ी मौजूदा समय में अलग देशों की टीम की ओर से खेल रहे हैं।

लेकिन तीनों का नाता पाकिस्तान से ही है। इस वजह से तीनों को पाकिस्तानी कहा जाता है। मालूम हो कि मोईन अली मौजूदा समय में इंग्लैंड टीम की ओर से खेल रहे हैं। जबकि सिकंदर रजा जिम्बाब्वे और अली खान अमेरिका की ओर से खेल रहे हैं।

महंगे बीक सकते हैं यह तीनों खिलाड़ी

बता दें कि इंग्लिश स्टार मोईन अली, सिकंदर रज़ा वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन ऑल राउंडर्स में से एक हैं। वहीं अली खान मौजूदा समय में अमेरिका की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसे में हो सकता है आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन के दौरान कई टीमें इन पर बोली लगा सकती हैं।

ताजा जानकारी के अनुसार आईपीएल 2024 (IPL 2024) की विजेता केकेआर इन पर बोली लगाती नजर आ सकती है और 40 करोड़ रुपये तक की बोली लगाकर तीनों को अपनी टीम में शामिल कर सकती है।

यह भी पढ़ें: चुपचाप देखते रह जाएंगे जय शाह और नाक के नीचे से IPL 2025 खेल जाएगा ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, मिलेंगे कम से कम 35 करोड़