These 3 players are a million times better than their brothers in talent, if they debut in Team India, the brother-brother relationship will turn into enmity.

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक कई भाइयों ने एक साथ खेला है और दोनों ने कई महत्वपूर्ण मैच जिताए हैं। चाहे आप पठान भाइयों को देख लीजिए या पांड्या भाइयों की जोड़ी को देख लीजिए। भविष्य में भी भारत के लिए कई भाई एक साथ खेल सकते हैं। मगर आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम टीम इंडिया (Team India) के 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके भाई ही भविष्य में उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।

Team India के इन 3 खिलाड़ियों को उनके ही भाई कर सकते हैं रिप्लेस

These 3 players are a million times better than their brothers in talent, if they debut in Team India, the brother-brother relationship will turn into enmity.

Advertisment
Advertisment

सरफराज खान (Sarfaraz Khan)

ऐसे आपने कई बार देखा होगा कि बड़े भाइयों की तुलना में छोटे भाइयों में ज्यादा कार्यक्षम होता है। यानी बड़े भाई की तुलना में छोटे भाई ज्यादा नाम कमा पाते हैं। चाहे युसूफ पठान और इरफान पठान को देख लीजिए। या फिर आप हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को देख सकते हैं। उसी तरह सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) भी काबिलियत के मामले में अपने भाई से आगे हैं। मुशीर टॉप ऑर्डर बल्लेबाज होने के साथ ही एक गेंदबाज भी हैं। ऐसे में अगर भविष्य में दोनों में से किसी एक को चुनने का सवाल आएगा तब मुशीर को प्राथमिकता मिल सकती है।

रिंकू सिंह (Rinku Singh)

टीम इंडिया (Team India) के स्टार फिनिशर रिंकू सिंह के छोटे भाई जीतू सिंह (Jeetu Singh) भी बिल्कुल रिंकू की तरह ही एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं। हालांकि प्रोफेसनल क्रिकेट में उन्होंने अभी तक डेब्यू नहीं किया है। मगर यूपी के कई लोकल टूर्नामेंट्स में उनका जलवा देखने को मिलता रहता है। ऐसे में आने वाले समय में वह भारत के लिए खेल सकते हैं।

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के छोटे भाई मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) भी अपनी गेंदबाजी से काफी नाम कमा रहे हैं। कैफ ने 6 फर्स्ट क्लास मैचों में 17 और 9 लिस्ट ए मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान अपनी तेज गति वाली गेंदों और स्टीक लाइन लेंथ से उन्होंने विरोधी टीम को काफी परेशान किया है। ऐसे में अगर उन्हें भी टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का मौका मिलता है। तो वह शमी से गेंदबाजी के कुछ और नए गुड़ सीख उन्हें ही पीछे छोड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Free Fire Rank Push: गेम में सभी उपयोगकर्ताओं के द्वारा पुश की जाती है रैंक, इन तीन जगहों पर जाकर हीरोइक टियर को सबसे पहले टच कर पाएंगे

Advertisment
Advertisment