Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

नई IPL फ्रेंचाइजी में जाते ही कोहराम मचा रहे ये 3 खिलाड़ी, चारों तरफ हो रही खूब चर्चा

IPL

IPL : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में इस बार काफी कुछ बदला हुआ नजर आ रहा है. दरअसल कई खिलाड़ी इस आईपीएल में आपको नई टीम की जर्सी में दिखाई दे रहे होंगे. दरअसल इस साल हुए मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी इधर से उधर हुए. कई बड़े खिलाड़ी इस बार आईपीएल में दूसरी टीमों में कहर बरसते हुए दिख रहे हैं. आज इस लेख में ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जो दूसरी टीम में जाकर कहर बन रहे हैं.

IPL 2025 में नई फ्रेंचाइजी के लिए शानदार खेल रहे है ये 3 खिलाड़ी

मिचेल स्टार्क

IPL

ऑस्ट्रेलिया की टीम के धाकड़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क पिछले सीजन तक कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ थे, लेकिन इस बार के हुए मेगा ऑक्शन में दिल्ली की टीम ने उन्हें 11.75 करोड़ रुपए में खरीदा है. वहीं नई टीम का जर्सी पहनते हुए स्टार्क भी अलग फॉर्म में दिख रहे हैं. स्टार्क ने दिल्ली के लिए अब तक महज दो मुकाबले ही खेले हैं, और इन दो मुकाबलों में ही स्टार्क ने 8 विकेट चटका लिए हैं.

फिल सॉल्ट

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट भी इस आईपीएल सीजन खूब चमक रहे हैं. फिल सॉल्ट पिछले सीजन तक कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ थे, लेकिन इस साल बेंगलुरु की टीम ने उन्हें अपने साथ किया हैं. फिल सॉल्ट ने अब तक बेंगलुरु के लिए तीन मुकाबले खेले हैं, इन तीन मुकाबलों में सॉल्ट ने 34.00 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 102 रन बनाए हैं. फिल सॉल्ट को बेंगलुरु की टीम ने इस सीजन 11.50 करोड़ रुपए में खरीदा है.

फाफ डू प्लेसिस

इस सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज़ फाफ डू प्लेसिस, फाफ पिछले सीजन तक बेंगलुरु की टीम का हिस्सा थे. लेकिन इस साल दो करोड़ रुपए में फाफ को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया. फाफ ने इस साल अबतक शानदार मुकाबले खेले हैं. दिल्ली के लिए खेलते हुए फाफ ने 39.50 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 79 रन ठोके हैं. इस दौरान फाफ का स्ट्राइक रेट 175.55 का रहा है.

तो ये थे वो तीन खिलाड़ी जो टीम बदलते के साथ ही फॉर्म में आ गए हैं. ये खिलाड़ी मैदान पर खूब कहर बन रहे हैं. और अपनी टीम को जीत की ओर लेकर जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ‘ये 200 बनाएगा टी20 में..’, KKR के खिलाफ भी फ्लॉप हुए ईशान किशन, तो चढ़ा फैंस का पारा, सोशल मीडिया पर किया खूब ट्रोल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!