Team India: आईपीएल एक ऐसा मंच है जहां युवाओं को निखरने का मौका मिलता है, यहां खिलाड़ी गुमनामी से निकलकर अपना नाम बनाते हैं। लेकिन वहीं टीम इंडिया (Team India) के कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जोकि टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं लेकिन उसके बाद भी उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है। आज हम 3 ऐसे ही खिलाड़ियों के बार में आपको बताने वाले हैं, जिन्हें टीम इंडिया (Team India) का अहम हिस्सा होने के बाद भी आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है।
Team India के इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिल रहा IPL में खेलने का मौका
केएस भरत
इस सूची का पहला नाम भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत का है। बता दें केएस भरत इस सीजन किसी भी टीम से नहीं खेल रहते हैं क्योंकि ऑक्शन में किसी भी टीम ने उन पर दाव नहीं लागया था। जिस कारण वह मौजूदा समय में लंदन में सरे चैंपियनशिप 2025 खेल रहे हैं।
बता दें केएस भरत बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का भी हिस्सा हैं वह ग्रेड सी के सदस्य हैं जिसमें उन्हें सालाना 1 करोड़ सैलेरी मिलती है। भरत ने अपने आईपीएल करयिर में 2 टीमें दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के लिए खेला है। जिसमें उन्होंने 10 मैच में 199 रन बनाए हैं।
सरफराज खान
अब अगला नाम टेस्ट फॉर्मेट के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान का है। सरफराज खान ने अपने शानदजार प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया की टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। लेकिन उसके बाद भी वह आईपीएल में अनसोल्ड गए हैं। उन्हें अपने लिए कोई भी खरीदार नहीं मिला।
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) भी बीसीसीआई (BCCI) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ग्रुप सी का हिस्सा हैं, जिसमें उन्हें सालाना 1 करोड़ रूपये का भुगतान किया जाता है। बता दें सरफराज खान अब तक 3 टीम से खेल चुके हैं जिनमें पीबीकेएस, आरसीबी और डीसी शामिल हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 50 मैच में 585 रन बनाए हैं।
वाशिंगटन सुंदर
टी20 के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर भी इस सूची का हिस्सा हैं। भारतीय टी20 टीम का अहम हिस्सा होने के बावजूद वाशिंगटन को उनकी टीम जीटी में खेलने का मौक नहीं मिल रहा है। बता दें संदर जीटी का हिस्सा है फ्रेंचाइजी ने उन्हें 3.20 करोड़ में खरीदा है। यह हैरान करने वाला है कि वाशिंगटन टीम इंडिया में अपनी जगह बना लेते हैं लेकिन उन्हें आईपीएल में प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है।
सुंदर ने अभी तक SRH, RCB और RPS टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक 60 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 37 विकेट और 378 रन बनाए हैं। बता दें सुंदर भी बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रुप सी में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे का शेड्यूल घोषित, कंगारू देश रवाना होंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी, रोहित कप्तान