Jay Shah

Jay Shah: भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) और टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) की तैयारियों में जुटी हुई है। इस दौरान सितंबर से टीम इंडिया को कई सारी टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसमें पहली टेस्ट सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाएगी।

इसके बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) इसकी घोषणा पहले ही कर चुके हैं कि टीम चैंपियंस ट्रॉफी और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए नजर आएंगे।

Advertisment
Advertisment

Jay Shah के बड़े भाई जैसे हैं, टीम इंडिया के ये खिलाड़ी 

Jay Shah
Jay ShahJay Shah

भारतीय क्रिकेट टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, टेस्ट क्रिकेट स्पेशलिस्ट अंजिक्य रहाणे और दिग्गज लेग स्पिनर अमित मिश्रा काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। यह सभी खिलाड़ी जय शाह से उम्र में बड़े हैं और जय शाह के बड़े भाई जैसे लगते हैं। यह सभी खिलाड़ी टीम इंडिया में वापसी के लिए इतजार कर रहे हैं, फिर बीसीसीआई के सचिव जय शाह इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका नहीं दे रहे हैं।

संन्यास का कर सकते हैं ऐलान

एक समय भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के रीढ़ माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे को टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच खेले हुए लंबा समय बीत गया है। अंजिक्य रहाणे ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वींस पार्क , ओवल में खेला था।

वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया के आखिरी मैच आॉस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2023 में ओवल में खेला था। वहीं, अमित मिश्रा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2016 खेला था। अमित मिश्रा इस समय 41 साल, पुजारा 36 साल और रहाणे भी 36 साल हैं। ऐसे में यह खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

Duleep Trophy से किए जा सकते हैं बाहर

चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की भारतीय टीम में वापसी की संभावना बहुत कम है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट के इन दिग्गजों को दलीप ट्रॉफी 2024 से बाहर किया जा सकता है। BCCI की चयन समिति ने अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की जगह सरफराज खान और ध्रुव जुरेल जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

दलीप ट्रॉफी 2024 5 सितंबर से शुरू होगी और दूसरा राउंड 12 सितंबर को होगा। टूर्नामेंट 24 सितंबर को समाप्त होगा। टूर्नामेंट में इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी और इंडिया डी की चार टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें कुछ बड़े नाम शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: अपने इन 3 छोटे भाइयों पर जरा भी तरस नहीं खाते जय शाह, कूट-कूटकर भरा टैलेंट, लेकिन एक बार भी नहीं दिया मौका