Border–Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के तीसरे मैच के खत्म होने के साथ ही भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। लेकिन अभी भी टीम में कई बूढ़े खिलाड़ी शामिल हैं और सभी की उम्र 33-34 से अधिक हो गई है।
लेकिन इसके बावजूद संन्यास का ऐलान नहीं कर रहे हैं और खबरें आ रही है कि वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के बाद भी संन्यास का ऐलान नहीं करेंगे। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह 3 खिलाड़ी कौन हैं, जो संन्यास के लिए अभी और चिंतन करने वाले हैं।
ये 3 खिलाड़ी नहीं करेंगे संन्यास का ऐलान
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के बाद भी जो खिलाड़ी संन्यास का ऐलान नहीं करेंगे उनमें पहला नाम भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का है। मालूम हो कि रोहित की उम्र 37 साल हो गई है और वह आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे हैं। मगर इसके बावजूद वह संन्यास नहीं लेने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि वह अभी और खेलना चाहते हैं।
विराट कोहली (Virat Kohli)
रोहित शर्मा ही नहीं बल्कि विराट कोहली भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के बाद संन्यास का ऐलान नहीं करेंगे। उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने बताया है कि वह अभी साल 2027 तक खेलना चाहते हैं, जिस वजह से संन्यास नहीं लेंगे।
रविंद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja)
भारत के स्टार स्पिनर्स में से एक रविंद्र जड़ेजा भी 36 साल के हो गए हैं। मगर अभी तक उनके संन्यास की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने इस साल टी20 फॉर्मेट से भी तभी संन्यास लिया था जब विराट और रोहित ने संन्यास लिया था। ऐसे में इस बार भी जब तक वह दोनों संन्यास नहीं लेंगे। जड़ेजा के संन्यास के आसार काफी कम हैं।
नोट: रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जड़ेजा के संन्यास की अभी तक कोई बात सामने नहीं आई है। लेकिन हमारे अनुसार यह तीनों काफी समय बाद संन्यास का ऐलान करेंगे।