IPL: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है और इसमें अधिकतर वही खिलाड़ी खेल पाते हैं, जिनमें भरपूर टैलेंट होता है। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो बिना किसी टैलेंट हर आईपीएल सीजन दिखाई देते हैं।
आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें फैंस पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में खेलने के लायक भी नहीं समझते हैं। मगर फिर भी वह हर आईपीएल (IPL) सीजन दिखाई देते हैं ।
PSL लीग में भी खेलने लायक नहीं हैं यह खिलाड़ी
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar)
जो खिलाड़ी क्रिकेट जगत के सबसे बड़े लीग इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना डिजर्व नहीं करते हैं उनमें सबसे पहला नाम क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के लाडले अर्जुन तेंदुलकर का है। अर्जुन तेंदुलकर साल 2021 आईपीएल सीजन से लगातार दिखाई दे रहे हैं। लेकिन वह आईपीएल में खेलने के बिल्कुल भी काबिल नहीं है। अर्जुन के नाम आईपीएल के 5 मैचों में 3 विकेट के साथ 13 रन दर्ज हैं।
विजय शंकर (Vijay Shankar)
3D प्लेयर के नाम पर टीम इंडिया खेल चुके विजय शंकर का भी रिकॉर्ड बेहद शर्मनाक रहा है। लेकिन इसके बावजूद वह हर आईपीएल सीजन बिकते हैं। इस बार वह चेन्नई सुपर किंग्स के स्क्वॉड में शामिल हुए हैं। अब तक उन्होंने 72 आईपीएल मैचों में 25.34 की औसत और 129.80 के मामूली स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 1115 रन बनाए हैं और 9 विकेट लिए हैं।
स्वप्निल सिंह (Swapnil Singh)
इस लिस्ट में अगला नाम 34 साल के स्पिनर स्वप्निल सिंह का है, जोकि इस सीजन आरसीबी का हिस्सा हैं। स्वप्निल लास्ट सीजन भी इसी टीम का हिस्सा रहे थे। वह लगभग-लगभग हर आईपीएल सीजन दिखाई दे जाते हैं। मगर अभी तक उनका आईपीएल में कुछ ख़ास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है। आईपीएल ही नहीं बल्कि डोमेस्टिक में भी उनक प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं है। स्वप्निल ने अब तक 14 आईपीएल मैचों में सिर्फ 7 विकेट लिए हैं। वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 51 रन निकले हैं।