Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे ये 3 खिलाड़ी, ठोक दिया टीम इंडिया में वापसी का दावा

These 3 players are performing exceptionally well in the Syed Mushtaq Trophy and have staked their claim for a return to Team India.

Team India: इस समय भारत का सबसे प्रीमियम टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेला जा रहा है और इसमें कई खिलाड़ी उम्मीद से ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उन खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बलबूते भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की तैयारी कर ली है। तो आइए जानते हैं कौन हैं वो तीन खिलाड़ी, जो इस सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सीजन के बाद इंडिया की जर्सी में नजर आ सकते हैं।

Team India में वापसी कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी

These 3 players can return to Team India
These 3 players can return to Team India

ईशान किशन (Ishan Kishan)

भारत (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक ईशान किशन साल 2023 के बाद से ही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक भी मुकाबला खेलते नजर नहीं आए हैं। लेकिन इस समय डोमेस्टिक क्रिकेट में वह जिस तरह का आतंक मचा रहे हैं उसे देखते हुए बीसीसीआई बहुत जल्द उन्हें फिर से कंसीडर करना शुरू कर सकती है।

27 साल के विकेटकीपर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में अब तक 6 मैचों में 271 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 54.20 और स्ट्राइक रेट 190.84 का रहा है। उन्होंने नाबाद 113 के बेस्ट स्कोर के साथ एक शतक और एक ही अर्धशतक जड़ा है।

देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal)

25 वर्षीय स्टार टॉप ऑर्डर बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल साल 2021 के बाद से ही भारतीय टी20 टीम (Team India) से बाहर चल रहे हैं। ओवरऑल वह साल 2024 में भारत के लिए लास्ट इंटरनेशनल मैच खेलते नजर आए थे। उसके बाद से उन्हें खेलने का अवसर नहीं प्राप्त हुआ है। लेकिन जिस तरह का उनका प्रदर्शन रहा है उसे देखते हुए बीसीसीआई उन्हें फिर से टीम में शामिल करने की प्लानिंग बना सकती है।

देवदत्त पडीक्कल ने कर्नाटक की ओर से खेलते हुए इस सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सीजन में 6 मैचों में 309 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 102 रनों का रहा है। उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं। पडीक्कल का औसत 61.80 और स्ट्राइक रेट 167.02 का रहा है।

यह भी पढ़ें: India vs South Africa, 1st T20I, MATCH PREVIEW: प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड, इंजरी अपडेट डिटेल्स

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)

इस लिस्ट के तीसरे खिलाड़ी हैं मोहम्मद शमी। भारत (Team India) के ऑल टाइम ग्रेटेस्ट तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम में मौका नहीं मिला है और उन्हें बीसीसीआई इंजरी का बहाना देकर लगातार बाहर ही रख रही है। मगर उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सीजन में अपनी गेंदबाजी से साफ कर दिया है कि वो न तो इंजर्ड हैं और न ही आउट ऑफ फॉर्म।

इस सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सीजन में बंगाल की ओर से खेलते हुए शमी ने 7 मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 14.93 की औसत और 10.06 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजों पर हमला बोला है। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 13 रन देकर चार विकेट है। वह इस सीजन के लीडिंग विकेट टेकर्स में टॉप में है।

FAQs

मोहम्मद शमी की उम्र क्या है?

मोहम्मद शमी की उम्र 35 साल है।

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो 2026 टी20 वर्ल्ड कप के बाद सूर्यकुमार यादव की जगह बन सकते भारत के नए टी20 कप्तान

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!