IPL 2025 की शुरुआत काफी धमाके से भरी रही. इस सीजन अब तक जम कर रन बरस रहे हैं. इस आईपीएल सीजन अब तक खूब रोमांच देखने को मिला है. लेकिन इन सब के बीच ऐसा माना जा रहा है कि कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस आईपीएल के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. सिर्फ संन्यास ही नहीं ये खिलाड़ी आपको अगले सीजन से किसी न किसी टीम के साथ बतौर मेंटोर नजर आ सकते हैं. आइए जानते हैं कि वो कौन तीन खिलाड़ी हैं जो आईपीएल के इस सीजन के बाद टीम के साथ बतौर मेंटोर जुड़ सकते हैं.
कौन हैं वो तीन खिलाड़ी
महेंद्र सिंह धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान और बेहतरीन फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी इस सीजन के बाद आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. ये लगभग तय माना जा रहा है कि धोनी का ये आखिरी आईपीएल है. हालांकि अभी उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की है. अगर धोनी आईपीएल से संन्यास लेते भी हैं तो वो चेन्नई के साथ जुड़े रहेंगे. धोनी चेन्नई के साथ बतौर मेंटोर जुड़ सकते हैं.
आर अश्विन
टीम इंडिया के धांसू बॉलिंग ऑल राउंडर रवि अश्विन भी इस सूची में आते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि अश्विन भी आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. वहीं अगर अश्विन संन्यास का ऐलान करते हैं तो वो बतौर मेंटोर राजस्थान की टीम के साथ जुड़ सकते हैं. बता दें अश्विन राजस्थान के साथ तीन सीजन तक रहे हैं.
रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया से टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. वहीं इस सीजन रोहित का बल्ला कुछ खास चल भी नहीं रहा है. बढ़ती उम्र को देखते हुए अब ऐसा माना जा रहा है कि रोहित भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं है. लेकिन अगर ऐसा होता है तो वो मुंबई को बतौर मेंटोर ज्वाइन किए रहेंगे. रोहित मुंबई की टीम के साथ एक लंबे समय से है. ऐसे में वो इस टीम के मेंटोर बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए भारत की ओपनिंग जोड़ी आई सामने, IPL के ये 2 स्टार्स करेंगे ओपन