India vs England 5th Test, Dharamshala: इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का 5वां टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जोकि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला (Dharamshala) में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया (Team India) ने अब तक बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। इससे सभी फैंस काफी खुश हैं।
मगर इस सीरीज के खत्म होने के साथ ही भारत के 3 स्टार खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। उनमें से एक भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी हैं। आइए जानते हैं कि आखिर किस वजह से यह तीनों खिलाड़ी धर्मशाला टेस्ट (Dharamshala Test) के खत्म होने के साथ ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
यह 3 खिलाड़ी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की उम्र 36 साल है और अगले महीने वह 37 साल के हो जाएंगे। ऐसे में उनके लिए तीनों फॉर्मेट खेल पाना आसान नहीं होगा, जिस वजह से वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। अब तक टेस्ट में उनके बल्ले से 58 मैचों की 100 पारियों में 44.82 की औसत से 4034 रन निकले हैं, जिसमें 11 शतक और 17 अर्धशतक शामिल है।
आर अश्विन (R Ashwin)
टीम इंडिया के स्टार स्पिन बोलिंग ऑलराउंडर आर अश्विन की उम्र 37 साल हो गई है। साथ ही धर्मशाला टेस्ट (Dharamshala Test) में प्लेइंग 11 का हिस्सा बनने के साथ ही उन्होंने अपने 100 टेस्ट पूरे कर लिए हैं। ऐसे में बढ़ती उम्र की वजह से वह धर्मशाला टेस्ट खत्म होने के साथ ही क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। उनके नाम 99 टेस्ट में 507 विकेट के साथ 3309 रन भी दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 14 अर्धशतक के साथ 26.47 की औसत से रन बनाया है।
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)
धर्मशाला टेस्ट के खत्म होने के साथ ही जो खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, उनमें तीसरा नाम रविंद्र जडेजा का है। जडेजा की उम्र 35 साल है और अपने वाइट बॉल करियर को लम्बा करने के लिए वह रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। अब तक उन्होंने कुल 71 टेस्ट मैचों में 292 विकटों के साथ 3021 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 36.39 की औसत से 4 शतक और 20 अर्धशतक के साथ रन निकले हैं। हालांकि इस मामले में अभी कुछ भी कह पाना जल्दबाजी हो सकती है।