These 3 players are the biggest culprits of Team India's Border-Gavaskar defeat, because of them India had to face a shameful defeat

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया 10 सालों के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारी है और इस हार के सबसे बड़े गुनहगार टीम इंडिया के तीन सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह तीन खिलाड़ी कौन हैं, जो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की हार के सबसे बड़े कारण बने हैं।

इन तीन खिलाड़ियों की वजह से मिली भारत को हार

Team India

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम को जिन तीन खिलाड़ियों की वजह से हार मिली है उसमें सबसे पहले और सबसे बड़ा नाम भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का है। रोहित पहले टेस्ट में खेलते दिखाई नहीं दिए थे और उस टेस्ट में भारत ने शानदार जीत हासिल की थी। लेकिन उसके बाद वह दूसरे टेस्ट में टीम के साथ जुड़े।

उन्होंने टीम से जुड़ने के बाद उसे दो टेस्ट मैच हराए और एक ड्रॉ कराया। इसके साथ ही उन्होंने टीम में आने के साथ ही टीम की प्लेइंग इलेवन में भी काफी बदलाव कर दिया, जिसके चलते टीम इंडिया को नुकसान उठाना पड़ा। इसके साथ ही वह अपने बल्ले से केवल 31 रन बना सके।

विराट कोहली (Virat Kohli)

रोहित शर्मा के बाद इस हार का सबसे बड़ा कारण विराट कोहली हैं। मालूम हो कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप रहे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में शानदार शतक जड़ा था लेकिन उसके बाद से लगातार हर मैच में हर बार फ्लॉप होते रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 पारियों में उन्होंने 23 की औसत से महज 190 रन बनाए, जो कि टीम की हार का सबसे बड़ा कारण बना।

केएल राहुल (KL Rahul) 

भारत के स्टार बल्लेबाजों में से एक केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की 10 पारियों में 30 की औसत से 276 रन बनाए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ पारियों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में मदद की। लेकिन बाकि के लगभग सभी मैचों में वह फ्लॉप रहे, जिसके चलते भारत को खराब शुरुआत मिली और बैटिंग कॉलेप्स देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी सीरीज में वह केवल दो बार 50 रन का आंकड़ा छू सके।

यह भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका, लगभग 4 महीनों के लिए स्टार खिलाड़ी बाहर! चैंपियंस ट्रॉफी भी करेगा मिस