आईपीएल 2025 (IPL 2025) की समाप्ति के तुरंत बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड रवाना होना है। इंग्लैंड में भारतीय टीम को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए केवल उन्हीं खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जो बीते कुछ समय से अच्छा करते आ रहे हैं और आईपीएल में अच्छा कर रहे हैं।
यही वजह है कई खिलाड़ी टीम में अपनी जगह बनाने के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको तीन ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा को इंप्रेस करने के चक्कर में लगे हुए हैं।
IPL 2025 में कमाल कर रहे हैं यह खिलाड़ी
खलील अहमद
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने आईपीएल 2024 के दौरान काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जिस वजह से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया था और उसके बाद भी वह जिम्बाब्वे सीरीज के लिए टीम में चुने गए थे। इस आईपीएल सीजन भी वह अब तक तीन मैचों में 6 विकेट ले चुके हैं। ऐसे में उन्हें बीसीसीआई इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए कंसीडर कर सकती है।
आशुतोष शर्मा
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार फिनिशर आशुतोष शर्मा भी आईपीएल 2024 से ही लगातार कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। आशुतोष शर्मा ने लास्ट सीजन पंजाब किंग्स के लिए काफी अच्छा किया था और इस सीजन दिल्ली के लिए अब तक वह सिर्फ एक मैच खेले हैं। लेकिन इस दौरान उन्होंने 66* रनों की ऐतिहासिक पारी खेली है।
अनिकेत वर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाजों में से एक अनिकेत वर्मा भी इंडियन टीम में अपनी जगह बनाने के लिए लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस सीजन उन्होंने तीन मैच खेले हैं और तीन मैचों में उन्होंने 200 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से 117 रन बनाए हैं, जो कि काबिले तारीफ है। उनकी इसी काबिलियत की वजह से उन्हें टीम में मौका मिल सकता है।