Rohit Sharma: भारत मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेल रहा है। सीरीज का अगला मुकाबला ब्रिसबन में खेला जाना है। इस सीरीज के बाद टीम को क्रिकेट का बड़ा टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी में खेलना है।
चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल अभी तक नहीं आया है। हालांकि इसके लिए भारतीय टीम का अभी पाकिस्तान जाना तय नहीं है। टूर्नामेंट के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन इससे पहले यह जानते हैं कि इस टूर्नामेंट के लिए कौन बन सकता है टीम इंडिया का कप्तान-
चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं Rohit Sharma
बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में उनका खेलना मुश्किल ही दिखाई दे रहा है। रोहित इस समय में काफी खराब फॉर्म का सामना कर रहे हैं। वह पिछले कुछ मैचों से टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।
Champions Trophy 2025 में ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं कप्तान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज अगले साल 19 फरवरी से होने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए कई सारे विवाद चल रहे हैं जिसके चलते इसका शेड्यूल अभी तक नहीं आया है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की ओर से 3 खिलाड़ियों का कप्तान के तौर पर चर्चाओं में चल रहा है।
जिसमें शुभमन गिल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार इन तीनों खिलाड़ी में किसी एक को चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
गिल-पंत-बुमराह की कप्तानी रही है शानदार
बता दें श्रीलंका के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज में शुभमन गिल को भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया था। जिसके बाद से शुभमन को भविष्य का कप्तान देखा जा रहा है। सेलेक्टर्स उन्हें भविष्य टीम इंडिया का कप्तान बना सकती है। गिल के अलावा भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं। पंत को भी आईपीएल में लंबे समय से कप्तानी का अनुभव हो और चयन कर्ता पंत को भी टीम की जिम्मेदारी सौंप सकती है।
गिल और पंत के अलावा यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह भी कप्तान का अच्छा विकल्प हैं। बुमराह ने कई बार कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाली है। अभी हाल ही में बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में कप्तानी की थी जिसमें हारे हुए मैच को बुमराह ने अपनी सूझबूझ से मैच को वापस भारत के पक्ष में किया था।
यह भी पढ़ें: सैयद मुश्ताक ट्रॉफी से भारत को मिल गया अगला जसप्रीत बुमराह, टीम इंडिया में आते ही काट देगा बवाल