Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

तीनों फॉर्मेट में मिलाकर India के लिए सिर्फ 1 मैच ही खेल पाए ये 3 खिलाड़ी, फिर हमेशा के लिए हुआ करियर तबाह

These 3 players could play only 1 match for India in all three formats, then their careers were ruined forever.

India – जैसा की आप सब जानत है भारतीय क्रिकेट का इतिहास लगभग 93 साल पुराना है और इस दौरान टीम इंडिया (India) ने दुनिया को कई महान खिलाड़ी दिए हैं। लिहाज़ा, यहां टैलेंट की कमी नहीं होने के कारण टीम इंडिया (India) में जगह बनाना बेहद मुश्किल रहा है। और तो और कई बार खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद दोबारा मौका पाने से वंचित रह जाते हैं। और ऐसे ही 3 क्रिकेटर हैं जिन्होंने इंडिया (India) के लिए सिर्फ एक-एक इंटरनेशनल मैच खेला और फिर उनका करियर हमेशा के लिए थम गया। तो कौन कौन है इस लिस्ट में शामिल शामिल आइये जानते हैं। 

फैज फजल नाबाद अर्धशतक के बावजूद भुला दिए गए

तीनों फॉर्मेट में मिलाकर India के लिए सिर्फ 1 मैच ही खेल पाए ये 3 खिलाड़ी, फिर हमेशा के लिए हुआ करियर तबाह 1दरअसल, फैज फजल उन खिलाड़ियों में गिने जाते हैं जिन्हें अपने प्रदर्शन के बावजूद ज्यादा मौके नहीं मिले। याद दिला दे उन्होंने 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला और आखिरी ODI इंटरनेशनल खेला था। उस मैच में फजल ने ओपनिंग करते हुए शानदार नाबाद 55 रन बनाए थे और सबको प्रभावित भी किया था।

Also Read –  इन 3 खिलाड़ियों में कूट-कूट के भरा है ‘ATTITUDE’, किसी से नहीं करते सीधे मुंह बात

लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया (India) में दोबारा मौका नहीं मिला। साथ ही बता दे फजल घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाते रहे। रिकॉर्ड के हिसाब से उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 138 मैचों में 9184 रन बनाए हैं। वे 2010 के शुरुआती सीजन में राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल (IPL) टीम का हिस्सा भी रहे, लेकिन उम्र और टीम मैनेजमेंट के भरोसे की कमी ने उनका करियर खत्म कर दिया।

पवन नेगी को मिला एशिया कप में डेब्यू, लेकिन वही आखिरी मैच

इसके अलावा पवन नेगी को 2016 के एशिया कप में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला। बता दे उन्होंने इस मैच में 3 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट लिया और किफायती गेंदबाजी की। हालांकि उन्हें बल्लेबाजी का अवसर नहीं मिला, क्योंकि टॉप ऑर्डर ने ही मैच जिता दिया था। लिहाज़ा यही मुकाबला उनका पहला और आखिरी इंटरनेशनल मैच साबित हुआ।

इसके बाद इंडिया (India) ने कलाई के स्पिनरों को ज्यादा तरजीह दी और टीम में अश्विन, जडेजा और अमित मिश्रा जैसे दिग्गज पहले से मौजूद थे। तो वहीं आईपीएल (IPL) 2017 में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था, जहां उन्होंने 16 विकेट लिए। इसके बावजूद उन्हें इंडिया (India) टीम में जगह नहीं मिली और उनका इंटरनेशनल करियर एक मैच तक ही सिमट गया।

संदीप वारियर का भी डेब्यू के साथ ही खत्म हो गया सफर

और आखिर में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले संदीप वारियर को 2021 में श्रीलंका के खिलाफ एक टी20 इंटरनेशनल मैच में डेब्यू करने का मौका मिला। पर अफ़सोस यह मुकाबला ही उनके करियर का पहला और आखिरी इंटरनेशनल मैच साबित हुआ। हालांकि वारियर ने घरेलू स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है।

रिकॉर्ड के हिसाब से उन्होंने अब तक 66 फर्स्ट क्लास मैचों में 217 विकेट, 69 लिस्ट ए में 83 विकेट और 68 टी20 में 62 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल (IPL) में भी वे RCB, KKR और बाद में मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा रहे। साथ ही बता दे 2023 में उन्हें जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में मुंबई इंडियंस ने शामिल किया था। लेकिन इतनी मेहनत और अनुभव के बावजूद वारियर को कभी दोबारा इंडिया (India) के लिए खेलने का मौका नहीं मिला।

Also Read – Rohit Sharma की आखिरी सीरीज, तो नए उपकप्तान को मौका, Australia ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय Team India तैयार


FAQs

पवन नेगी ने भारत के लिए किस टूर्नामेंट में डेब्यू किया था?
उन्होंने 2016 के एशिया कप में UAE के खिलाफ अपना पहला और आखिरी मैच खेला था।
फैज फजल ने अपने एकमात्र इंटरनेशनल मैच में कितने रन बनाए थे?
उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 55 रन की नाबाद पारी खेली थी।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!