जिम्बाब्वे दौरे पर 1% जगह डिजर्व नहीं करते थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन यारी दोस्ती में गिल ने करा लिया टीम इंडिया में शामिल 1

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जुलाई में होने वाली जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की घोषणा कर दी है. इस टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. हालाँकि, इस टीम में कुछ ऐसे प्लेयर्स शामिल हैं, जो टीम में जगह पाने के भी हकदार नहीं थे.

इस टीम में 3 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हाल के दिनों में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन उन्हें फिर भी टीम में जगह दी गई है. ये सभी खिलाड़ी आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे.फैंस ऐसा मानते हैं कि ये तीनों गिल के दोस्त हैं, इसलिए उन्हें मौका मिला.

Advertisment
Advertisment

ध्रुव जुरेल

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को भारतीय टीम में जगह दी गई है लेकिन इस दौरे पर वो जगह पाने के काबिल नहीं थे. जुरेल ने आईपीएल 2024 के दौरान कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन फिर भी टीम में जगह मिली है.

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल के इस सीजन में मात्र 195 रन बनाए थे लेकिन फिर भी उन्हें टीम में जगह दी गई है. टीम में चुनने के लिए उनके आईपीएल प्रदर्शन को ध्यान में नहीं रखा गया.

वाशिंगटन सुन्दर

जिम्बाब्वे दौरे पर 1% जगह डिजर्व नहीं करते थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन यारी दोस्ती में गिल ने करा लिया टीम इंडिया में शामिल 2

सनराइजर्स हैदराबाद के हरफनमौला खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को इस दौरे पर टीम में शामिल किया गया है लेकिन वे जगह पाने के हकदार नहीं थे क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ समय से खास प्रदर्शन नहीं किया है. इस सीजन सुन्दर को अधिक खेलने का मौका नहीं मिला और उन्होंने मात्र दो ही मैच खेले लेकिन इस दौरान उनका प्रदर्शन काफी फीका रहा.

Advertisment
Advertisment

सुंदर ने दो मैच खेलते हुए इस दौरान एक भी रन नहीं बना सके. उन्हें एक मैच में बैटिंग करने का मौका मिला लेकिन उस मैच में शून्य पर आउट हो गए. इसके अलावा एक ही विकेट हासिल कर सके और इस दौरान उनकी इकॉनमी 15 के करीब रही.

रवि बिश्नोई

लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई को भी इस दौरे पर टीम में शामिल किया गया है लेकिन हाल के उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो कुछ ख़ास नहीं रहा है. बिश्नोई आईपीएल 2024 में लखनऊ के लिए खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे.

इस खिलाड़ी ने 2024 के सीजन में कुल 14 मैच खेले, जिसमें मात्र 10 विकेट ही अपने नाम कर सके. यही नहीं उन्होंने इस दौरान करीब 9 रन प्रति ओवर खर्चे और ऐसे खराब प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टीम में जगह दी गई है.

यह भी पढ़ें: अपने ही दोस्त के लिए विलेन बने शुभमन गिल, कप्तान बनते ही रौब दिखाकर टीम इंडिया से किया बाहर