Champions Trophy : इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने हाल ही में पाकिस्तान और UAE में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंग्लैंड की टीम स्क्वॉड का चयन कर दिया है. इंग्लैंड के टीम स्क्वॉड में जोस बटलर की अगुवाई में कई वर्ल्ड क्लास ऑलराउंडर्स और तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है.
उसके बावजूद टीम स्क्वॉड में 3 ऐसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है जिनका हालिया प्रदर्शन वनडे क्रिकेट में कुछ खास नहीं रहा है उसके बावजूद भी बोर्ड ने उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम स्क्वॉड में शामिल कर लिया है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुने गए इन खिलाड़ियों के चयन पर उठ रहा है सवाल
जो रूट
इंग्लैंड (England) के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने आखिरी बार इंग्लैंड के लिए वनडे मुकाबला वर्ल्ड कप 2023 में खेला था. वर्ल्ड कप 2023 में जो रूट ने ठीक- ठाक सा ही प्रदर्शन किया था लेकिन उसके बाद बोर्ड उन्हें वनडे फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं दे रही थी लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए एक बार फिर जो रूट को उनके टेस्ट फॉर्म को देखते हुए टीम स्क्वॉड में मौका मिल गया है जो कई क्रिकेट समर्थकों की समझ से परे फैसला नजर आ रहा है.
जेमी स्मिथ
इंग्लैंड के 24 वर्षीय युवा स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ (Jamie Smith)को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड में जगह मिल गई है लेकिन उनके वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 7 मुकाबले ही खेले है. वहीं पहले से ही टीम स्क्वॉड में विकेटकीपर के तौर पर जोस बटलर और हैरी ब्रूक (Harry Brook) का नाम शामिल है. ऐसे में जेमी स्मिथ का चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम स्क्वॉड में सिलेक्शन कुछ समझ नहीं आ रहा है.
ब्रायडन कार्स
इंग्लैंड (England) के टीम स्क्वॉड में मौजूद सबसे विवादित खिलाड़ी ब्रायडन कार्स (Brydon Carse) को भी जोस बटलर की अगुवाई में टीम स्क्वॉड में शामिल किया गया है लेकिन वनडे क्रिकेट में खेले गए 19 मुकाबलो में ब्रायडन कार्स ने 6 से भी अधिक की इकॉनमी रेट से रन लुटाए है. ऐसे में ब्रायडन कार्स की जगह इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) टीम स्क्वॉड में किसी अनुभवी तेज गेंदबाज को मौका देने का सोच सकती है.