Team India: भारत के कई सारे ऐसे क्रिकेटर हैं, भारतीय टीम (Team India) को छोड़कर दूसरे देशों में क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं। पिछले दिनों टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के दौरान कई सारे क्रिकेटर कनाडा, अमेरिका (USA Cricket Team) जैसे देशों के लिए खेलते हुए नजर आए थे। और ऐसा आज के समय में ही नहीं, बल्कि कई सारे ऐसे पूर्व क्रिकेटर हैं, जो भारत छोड़कर दूसरे देशों के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं।
Team India छोड़ अमेरिका के लिए क्रिकेट खेल रहे तीन भारतीय खिलाड़ी
अमेरिका क्रिकेट टीम में तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो भारतीय हैं और इसके बावजूद उन्होंने भारतयी क्रिकेट टीम से खेलने के बजाय अमेरिका क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए नजर आते हैं। इस लिस्ट में भारत के लिए अपनी कप्तानी में आईसीसी अंडर 19 विश्व कप 2012 जीतने वाले उन्मुक्त चंद इस समय अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं। इससे पहले भारत के सौरभ नेत्रवलकर अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं। टी20 विश्व कप के दौरान उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आउट किया था। इसके अलावा गुजरात के लिए अंडर-16 खेल चुके मोनाक पटेल भी अमेरिकी टीम का हिस्सा हैं।
Team India और IPL में नहीं मिली जगह, अमेरिका क्रिकेट टीम में बनाई जगह
एक समय टीम इंडिया के भविष्य माने जाने वाले उन्मुक्त चंद ने टीम इंडिया के लिए अंडर-19 और अंडर-23 टीम में जगह बना चुके थे। दिल्ली की रणजी टीम का हिस्सा थे और बाद में खराब प्रदर्शन के चलते दिल्ली की रणजी टीम से ड्रॉप हो गए। इसके बाद वें उत्तराखंड की टीम का हिस्सा बनें। इस दौरान इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का हिस्सा थें। हालांकि, खराब प्रदर्शन के वजह बाद में दिल्ली ने रिलीज कर दिया और मेगा ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड रह गए, जिसके बाद उन्मुक्त ने अमेरिका जाने का फैसला कर लिया। वहीं, सौरभ नेत्रवलकर पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और अमेरिका में नौकरी करते हैं।
इन खिलाड़ियों ने भारत नहीं, दूसरे देशों के किया खेलने का फैसला
न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र के माता-पिता भारतीय हैं और उनका परिवार अभी भी भारत में रहता है, लेकिन माता-पिता न्यूजीलैंड में रहते हैं। ऐसे में रचिन रवींद्र भारत छोड़ न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलते हैं। इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन का जन्म चेन्नई में हुआ था, लेकिन बाद में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बनें। इसके अलावा मोंटी पनेसर जैसे कई खिलाड़ी भारत छोड़ दूसरे देशों के लिए खेलते हुए नजर आए थे।