Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

न्यूजीलैंड ODI सीरीज में जगह डिजर्व नहीं करते थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर के फेवरेट होने के चलते मिल गया मौका

न्यूजीलैंड ODI सीरीज में जगह डिजर्व नहीं करते थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर के फेवरेट होने के चलते मिल गया मौका

IND vs NZ ODI Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से भारत को 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने शनिवार (3 जनवरी) को भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया। दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज की तुलना में इस बार स्क्वाड में 3 बदलाव किए गए हैं। कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है।

वहीं, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा और ध्रुव जुरेल को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। ऋषभ पंत को ODI टीम में बरकरार रखा गया है, इसी वजह से ईशान किशन को मौका नहीं मिला है। वहीं, मोहम्मद शमी को एक बार फिर से नजरअंदाज कर दिया गया है।

टीम इंडिया के ODI स्क्वाड पर उठ रहे सवाल

न्यूजीलैंड ODI सीरीज में जगह डिजर्व नहीं करते थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर के फेवरेट होने के चलते मिल गया मौका

अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने जिन 15 खिलाड़ियों को चुना है, उसमें कुछ खिलाड़ियों के चयन से फैंस खुश नहीं नजर आ रहे हैं और कहा रहा है कि उन्हें सिर्फ इसलिए मौका मिला, क्योंकि वे हेड कोच गौतम गंभीर के फेवरेट हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों का चयन सवालों के घेरे में हैं और कहा जा रहा है कि ये चयन के हकदार नहीं थे। चलिए एक बार टीम इंडिया के ODI स्क्वाड पर नजर दल लेते हैं और फिर बताते हैं कि कौन से 3 खिलाड़ी चुने जाने के हकदार नहीं थे।

न्यूजीलैंड ODI सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान)*, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल

ये 3 खिलाड़ी न्यूजीलैंड ODI सीरीज में मौका पाने के नहीं थे हकदार

1. रवींद्र जडेजा

न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने एक बार फिर से 37 साल के स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर भरोसा दिखाया है, जिनकी वापसी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से हुई थी। प्रोटियाज के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली गई सीरीज में जडेजा का प्रदशन काफी साधारण रहा था लेकिन फिर भी उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ चुन गया और अक्षर पटेल को इग्नोर कर दिया गया।

जडेजा ने तीन मैचों में सिर्फ एक विकेट ही लिया था और दो मैचों में 50 से ज्यादा रन गेंदबाजी पर खर्च किए थे। वहीं, बल्ले से भी उनका प्रदर्शन बहुत प्रभावशाली नहीं रहा था। इसी वजह से माना जा रहा है कि जड्डू को न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना जाना चाहिए था।

2. हर्षित राणा

इस लिस्ट में दूसरा नाम तेज गेंदबाज हर्षित राणा का है, जो गौतम गंभीर के काफी खास माने जाते हैं। हर्षित का परफॉरमेंस वनडे में अभी तक कुछ खास प्रभावशाली नहीं रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज में भी उनका आंकड़े काफी खराब रहे थे। हर्षित ने 3 मैचों में सिर्फ 4 विकेट ही लिए थे और उनका गेंदबाजी औसत 44.75 का था।

ऐसे में चयनकर्ता किसी अन्य तेज गेंदबाज को मौका दे सकते थे लेकिन उन्होंने फिर से हर्षित को ही चुन लिया। इसी वजह से हर्षित के चयन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

3. वॉशिंगटन सुंदर

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए स्पिन ऑलराउंडर

का भी चयन हुआ है। सुंदर को ऑलराउंडर क्षमता के लिए चुना जाता है लेकिन मुख्य तौर पर उनकी बल्लेबाजी को ज्यादा तवज्जो दी जाती है लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज में सुंदर का प्रदर्शन साधारण ही रहा था और उन्हें आखिरी मैच से ड्रॉप भी कर दिया गया था।

सुंदर ने दो मैचों में 14 रन बनाए थे और गेंदबाजी में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। ऐसे में उनका चयन भी सवालों के घेरे में है और माना जा रहा है कि वो चुने जाने के हक़दार नहीं थे।

FAQs

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे कब खेला जाना है?
11 जनवरी
रवींद्र जडेजा की जगह किस खिलाड़ी का चयन न्यूजीलैंड ODI सीरीज के लिए किया जाना चाहिए था?
अक्षर पटेल

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ODI सीरीज में चयन के असली हक़दार थे ये 4 खिलाड़ी, लेकिन गंभीर-अगरकर की मिलीभगत से हुए बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!