These 3 players disappeared from Team India, now they will leave India and play cricket for a foreign team

Team India: समय के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाए रख पाना काफी ज्यादा मुश्किल होता जा रहा है। इस वजह से कई खिलाड़ी अन्य देशों का रुख कर रहे हैं। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको तीन ऐसे ही भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने भारतीय टीम में मौका नहीं मिलने की वजह से अब दूसरे देशों का रुख करना शुरू कर दिया है।

इन खिलाड़ियों ने किया दूसरे देशों का रुख

team india

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)

भारतीय टीम और आईपीएल से बाहर होने के बाद जिन खिलाड़ियों ने बाहर देश का रुख करना शुरू किया है उनमें पहला नाम शार्दुल ठाकुर का है। मालूम हो कि शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए साइन किया है। वह एसेक्स की टीम की ओर से खेलते दिखाई देने वाले हैं।

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)

भारत के बेहतरीन स्पिनर्स में से एक युजवेंद्र चहल काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और अब उनका टीम में वापसी कर पाने का किसी भी तरह का कोई चांस दिखाई नहीं दे रहा है। वह सिर्फ आईपीएल में खेलते दिखाई देते हैं। वहीं बाकि टाइम वह फ्री रहते हैं। इस वजह से उन्होंने काउंटी में नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन कर रखा है और वह लास्ट सीजन इसी के लिए खेलते दिखाई दिए थे। इस सीजन भी वह इस टीम की ओर से खेलते नजर आ सकते हैं।

केएस भारत (KS Bharat)

ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों की गैरमौजूदगी में इंडियन टेस्ट टीम का हिस्सा रहे केएस भरत भी भारतीय टीम से इस समय बाहर चल रहे हैं। उनका भी वापसी कर पाना पूरी तरह से मुश्किल है। इस वजह से उन्होंने भी अब काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला लिया है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार वह डलविच क्रिकेट क्लब के लिए खेलते दिखाई देने वाले हैं। तो देखना होगा वहां पर इन सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहेगा।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के फैंस पर टुटा मुसीबतों का पहाड़, चोट के चलते IPL 2025 में हिस्सा नहीं लेंगे ये 6 भारतीय क्रिकेटर